सीमावर्ती जिलों में अवाछित व्यक्तिओं द्वारा अन्य राज्यों से धान लाकर जिले के खरीदी केन्द्रों में खपाने पर अंकुश लगाने का पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ के द्वारा सख्त कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया था। इसी दौरान आज जनकपुर थाने के चौकी कुवांरपुर पुलिस ने 314 बोरी अवैध धन सहित तीन ट्रैक्टर को पकड़ कर अनुविभागीय अधिकारी भरतपुर को सूचित किया गया।
जहां मिली हुई प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनो ट्रैक्टर को कुवांरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम शिवटोला और फूलझर के बीच में मैं पकड़ा गया। जिसमें एक ट्रैक्टर का चालक रोहित प्रसाद भर्तियां जिसका ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 ए बी 2528 है इस ट्रैक्टर में कुल 95 बोरी धान लोड मिला। वही दूसरे ट्रैक्टर का चालक धर्मेंद्र सिंह फुलझर निवासी सोल्ड आईसर ट्रेक्टर में 105 बोरी धान जप्त किया गया। वहीं तीसरे ट्रैक्टर का ड्राइवर हरिलाल मूर्तियां मनौड निवासी जो महिंद्रा ट्रैक्टर सोल्ड इस ट्रैक्टर में 114 बोरी अवैध धन लोड मिला इन तीनों ट्रैक्टरों को धान सहित जप्त किया गया अनुविभागीय अधिकारी भरतपुर को सूचना दी गई।इस संपूर्ण कार्यवाही में कुंवारपुर चौकी प्रभारी एएसआई सी.बी यादव, विनीत सिंह, आरक्षक धर्मपाल, सूर्यपाल की सराहनीय भूमिका रही।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…