मनेंद्रगढ़-हम आपको बता दें कि झोलाछाप फर्जी डॉक्टर देवदास राय के विरुद्ध नर्सिंग होम एक्ट के तहत कार्रवाई किए जाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0अविनाश खरे जिला-एम.सी.बी (छ0ग0)के समक्ष दिनांक 19/02/2025 को लिखित तौर पर शिकायत दर्ज कराया गया था। वही काफी मशक्कत के पश्चात उक्त शिकायत की जांच कार्रवाई हेतु घोर विलंब से जांच टीम गठित की गई थी उक्त संबंध में स्वास्थ्य अम्लों के कथनानुसार उक्त जांच टीम दिनांक 08/0 4 /2025 को उक्त फर्जी झोलाछाप डॉक्टर देवदास राय के अवैध निवास वार्ड न0.14 मनेंद्रगढ़ झगराखाड़ रोड सोनकर किराना दुकान के पास साम करीब 4-5 तक इंतजार कर देखा गया तो वहां कोई मरीज नही मिला तब उक्त झोलाछाप फर्जी डॉक्टर देवदास राय से पुछा गया की आप इलाज वगैरह तो नही करते है अगर करते है तो उसे बंद कर दें अंयथा आपके भवन को शील कर दिया जायेगा। अरे भाई चोर से कहोगे की चोरी करते हो तो क्या वह सच कहेगा की करता हूँ? वह तो झुठ ही कहेगा की नही करता हूँ।इस तरह बचकाना सवाल करने गई थी जांच टीम उक्त संबंध में मो. फोन के माध्यम से अवगत कराते हुए जांच टीम के द्रारा सबुत के तौर पर शिकायत करता से उक्त फर्जी झोलाछाप डाक्टर देवदास राय द्रारा इलाज करता हुआ कोई विडियो की मांग कर रहे थे।उक्त वजह से जांच टीम पर कई तरह के सवाल उठ रहे की यह किस तरह की जांच है अगर जांच करने गये तो गोपनीय तरीके से जाना था।उनको जबकि पता है की अंग्रेज हमारे देश में व्यापारी के रूप में आए थे?तो उक्त जांच टीम को टीम के किसी स्टाफ को मरीज बनाकर पेश करना था तभी पता चलता की उक्त फर्जी झोलाछाप डाक्टर देवदास राय इलाज करता है या नही लेकिन ऐसा न करके उक्त जांच टीम शिकायत करता से सबुत की मांग कर खुद जांच के घेरे में फंस गई?ईमानदारी से जांच न करके केवल और केवल खानापूर्ति करती आ रही और शिकायत करता से उक्त फर्जी द्रारा इलाज करता हुआ विडियो आदि की मांग कर रहे? तो ठीक है यह समाचार इस क्षेत्र की जनता के सामने जिंदा सबुत के साथ प्रकाशित किया जा रहा है अगर जांच टीम एक बाप की औलाद है तो उक्त फर्जी झोलाछाप डाक्टर देवदास राय के विरुद्ध नर्सिंग होम एक्ट के तहत कार्रवाई कर उक्त भवन को सील करके दिखाए? नही तो हिजड़े की तरह ताली बजाते घूमते हुए लोगों का दिल बहला मनोरंजन करते रहे।
सबूत के तौर पर फर्जी डॉक्टर देवदास राय द्वारा इलाज करता हुआ वीडियो देखें।
More News
कलेक्टर अधीन कर्मचारी अमित कुमार चौहथा सहित….2 साथीगण संतोष लालपूरे, सुरेंद्र खुदीशा के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जन दर्शन में हुई शिकायत दर्ज…
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।