जनकपुर- सीमावर्ती जिलों में अवाछित व्यक्तिओं द्वारा अन्य राज्यों से धान लाकर जिले के खरीदी केन्द्रों में खपाने पर अंकुश लगाने का पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ के द्वारा सख्त कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में दिनांक 06.01.2022 को देहात पेट्रोलिंग भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम जैती बार्डर की ओर से ग्राम बहरासी में पिकप कमांक एम०पी० 18 सी०ए० 5312 का चालक हनुमान सिंह अवैध रूप से धान 20 क्विंटल लेकर आ रहा है कि सूचना पर पिकप एम०पी० 18 सी०ए० 5312 को ग्राम बहरासी तिराहा में पकड़ कर पिकप में लोड 20 क्विंटल धान के संबंध में पुछताछ किया किया जो कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया। जिसे थाना जनकपुर लाकर एसडीएम भरतपुर को सूचित किया गया जिनके द्वारा अवैध धान एवं पिकप को जप्त कर कार्यवाही किया जा रहा है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक एस०पी० सिंह, आरक्षक अरबिन्द मिश्रा, मनोज चौधरी, रजभान परस्ते ने सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…