यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि कोविड -19 तथा लोगों की भीड़ व लोगों द्वारा मार्क्स ना लगाने एवं लापरवाही करने की वजह से कोविड-19अपने चरम सीमा पर है जो लगातार बढ़ता ही जा रहा है जिसकी रोकथाम हेतु प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करने हेतु सलाह दी जा रही है कि सजग,सतर्क व सुरक्षित रहे लेकिन लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं जिस हेतु प्रशासन को मजबूर बस हो सड़कों पर उतरना पड़ रहा है | उक्त क्रम में आज मनेन्द्रगढ़ एसडीएम एवं एसडीओपी के नेतृत्व में राजस्व, की संयुक्त टीम तथा पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा मोर्चा संभाल लिया गया है साथ ही साथ मनेन्द्रगढ़ शहर एवं अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट घुटरीटोला का निरीक्षण कर एहतियात बरतने हेतु उक्त सभी आवश्यक उपाय किये जा रहे हैं तथा दिशा निर्देश दिया जा रहा है
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…