December 22, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

होटल संचालक को 1400 /- रूपये कीमत वाला सडा केक बिक्री करना पड़ा भारी… केक खाते ही 04 लोगों की सेहत हुई खराब… ग्राहक ने किया भंडाफोड़…

हम आपको बता दें कि मनेन्द्रगढ़ का बड़ा ही फेमस एकमात्र होटल है जो हजारी होटल के नाम से जाना जाता है जो इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है जिसकी गली-कूचो में खूब चर्चाये हो रही है| उसका मुख्य कारण कारण यह है कि बचपन में हर कोई बुजुर्गों की जुबान से एक कहावत जरूर सुना होगा कि नामी बनिया का………… भी बिकता है जिससे प्रभावित हो आंख के अंधे उक्त होटल में बिक्री की जा रही मिष्ठानो के गुणवत्ता की बगैर जांच किए ही धड़ल्ले से खरीदी करते आ रहे हैं| कारण की जांचकर्ताओं की मिलीभगत पैसों का लेनदेन कर उक्त होटल को बेदाग बता लोगों के जीवन से खिलवाड़ कराते आ रहे थे| उक्त वजह से ही शायद उक्त होटल का भंडाफोड़ नहीं हो पाता था ऐसा बताया जा रहा है| लेकिन भंडा तो 1 दिन फूटना ही था वही जानकारी के अनुसार ग्राहक ने उक्त हजारी होटल का भंडाफोड़ करते हुए अंध भक्तों को दिखाया आईना कारण कि उसने 1400/- रुपए कीमत वाला एक बड़ा ही सुंदर केक हजारी होटल से खरीदा था जो अस्ल में अंदर से सडा था जिसे खाते ही 04 लोगों को जोरदार उल्टी होने लगी उनका स्वास्थ्य भी खराब हो गया जिसे देख आक्रोशित ग्राहक ने उक्त सड़े केक सहित सीधे हजारी होटल जाकर अन्य ग्राहकों के सामने हजारी होटल संचालक को खरी-खोटी सुनाते हुए खूब लताड़ा जिससे उक्त हजारी होटल का 70-80 वर्षों का लोगों के प्रति बना विश्वास टूटता नजर आया, किंतु इसके बावजूद लोग कुत्ते की दुम की तरह जो कभी सीधी नहीं हो सकती जानते हुए भी रंग-बिरंगे लुभावने हानिकारक मिष्ठानों को खरीदने से बाज नहीं आ रहे हैं शायद उन्हें मालूम ही नहीं कि इस तरह के रंग-बिरंगे लुभावने साज-सज्जा वाले केक सहित मिष्ठान जो सेहत के लिए हानिकारक होते हैं जिससे उनके नन्हे-मुन्ने मासूम बच्चों का स्वास्थ्य खराब हो सकता है ऐसे बेअक्लो को कौन समझाए उन्हें तो सिर्फ केक सुंदर दिखना चाहिए चाहे उसके अंदर कचरा ही क्यों न भरा हो अगर ग्राहक ऐसे रंग बिरंगे केक सहित हानिकारक मिष्ठानों को खरीदना ही बंद कर दे तभी ऐसे मिलावटी सड़े मिष्ठान विक्रेताओं को करारा सबक मिल सकेगा जो लोगों के जीवन से खिलवाड़ करते आ रहे हैं |