यीशै दास जिला ब्यरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि अवैध कारोबारियों पर लगातार सिटी कोतवाली की बैकुंठपुर पुलिस कड़ी नजर लगाए हुए हैं एवं निरंतर पृथक पृथक मामलों पर प्रभावी कार्यवाही भी की जा रही है उक्त वजह से अवैध कारोबार में संलिप्त लोग सिटी कोतवाली पुलिस के आगे घुटने टेकने को मजबूर हो चुके हैं जिनका अब नया नया हथकंडा भी काम नहीं आ रहा के पश्चात थाना सिटी कोतवाली बैकुंठपुर का एक मामला प्रकाश में आया है जहां मोटरसाइकिल में सवार हो हाथ भट्टी से निर्मित अवैध महुआ शराब को खपाने का प्रयास करते दो आरोपियों को महुआ शराब सहित गिरफ्तार किया गया है उक्त मामला इस प्रकार से है कि विगत दिनों दिनांक 30/4/22 को टाउन भ्रमण पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि संजय घोष अपने एक अन्य साथी के साथ काले लाल रंग की मोटरसाइकिल वाहन हीरो एक्सट्रीम बिना नंबर में सवार हो अवैध रूप से हाथ भट्टी से बनी महुआ शराब को लेकर चिरमिरी से होते हुए बैकुंठपुर की ओर आ रहा है उक्त मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर हमराह -स्टॉप को लेकर अधिग्रहित पुलिस वाहन से ग्राम -टेगनी के मुख्य मार्ग से गुजर रहे गवाहन के जरिए नोटिस तामील कराकर गवाहन को मुखबीर द्वारा सूचना से अवगत करा टावर के पास मुख्य सड़क मार्ग टेगनी मे पुलिस द्वारा रेड/ घेराबंदी कर मोटरसाइकिल हीरो एक्सट्रीम लाल काला रंग में आ रहे संदेहियों को रुकवा कर पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चला रहे संदेही ने अपना नाम संजय घोष उर्फ मुनमुन तथा मोटरसाइकिल के पीछे एक जरकिन पकड़े बैठे संदेही ने अपना नाम देवनाथ विश्वकर्मा होना बताया की दोनों संदेहियों को मुखबिर से प्राप्त सूचना से अवगत करा विविधत तलाशी लेने पर कोई सगंधित वस्तु प्राप्त नहीं हुई एवं मोटरसाइकिल वाहन में रखे सफेद रंग की जरकिन में भरा हुआ तरल पदार्थ को देसी हाथ भट्टी से बनी महुआ शराब होना उक्त मोटरसाइकिल में सवार व्यक्तियों द्वारा बताया गया जो तलाशी लेने पर प्राप्त महुआ शराब के बरामदगी, पहचान कार्यवाही का पंचनामा पश्चात महुआ शराब रखने तथा परिवहन करने एवं बिक्री के संबंध में लाइसेंस पेश करने व मोटरसाइकिल वाहन का कागजात पेश करने के संबंध में दोनों संदेहियों को धारा 91 जा. फौ का नोटिस जारी कर दस्तावेज पेश करने को कहा जो कोई कागजात पेश नहीं कर सके समक्ष गवाहन सफेद रंग की जरकिन में हाथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब करीब 9 लीटर कीमती लगभग 1800 रु. को पुलिस द्वारा जप्त कर अपने कब्जे में ले सील बंद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त किया गया मोटरसाइकिल कीमती लगभग ₹50000 को भी गवाहों के समक्ष मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त कर पुलिस ने कब्जे में लिया उक्त आरोपी गणों के द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना सदर सबूत पाए जाने से उपरोक्त दोनों आरोपी को गवाह के समक्ष मुताबिक गिरफ्तार किया गया जाकर गिरफ्तारी की सूचना उक्त आरोपीगणों के परिजनों को दिया गया अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…