यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि थाना जनकपुर क्षेत्र अंतर्गत निवासी प्रार्थी रंगलाल बैगा पिता बैजनाथ बैगा उम्र करीब 45 वर्ष निवासी बरहोरी थाना जनकपुर के द्वारा दिनांक 18 /6/2022 के लगभग 12:00 बजे थाना उपस्थित होकर अपने छोटे भाई (आहत ) श्याम सुंदर बैगा से गाली,गुप्ता कर एवं मारपीट के संबंध मे शिकायत कर्ता प्रार्थी रंगलाल बैगा पिता बैजनाथ बैगा जाति बैगा उम्र करीब 45 वर्ष निवासी बरहोरी थाना की जनकपुर जिला कोरिया छत्तीसगढ़ के द्वारा उक्त शिकायत में उल्लेखित किया गया है कि दिनांक 17/6/22 को रात करीब 8:00 बजे मेरे भाई, बहू अनीता ने फोन पर बताया कि हम लोग बोलेरो गाड़ी फाइनेंस में लिए हैं उसका एजेंट हिमांशु गुप्ता ने अपने साथ तीन अन्य लोगों को दिनांक 17-6-22 को सुबह लगभग 8:00 बजे मेरे घर लेकर आया था और मेरे पति से बोलेरो गाड़ी के किस्त का पैसा मांगे तो श्यामसुंदर बोला चलो कुसमी रेंजर साहब से पैसा लेकर दूंगा जो कुसमी में रेंजर साहब से मुलाकात नहीं होने से किस्त का पैसा श्यामसुंदर नहीं दे पाया उसकी बोलेरो गाड़ी को एजेंट लोगों द्वारा अपने साथ लेकर पंडरी ले आए एवं रास्ते में तथा घर के पास बुरी बुरी गाली दे हाथ मुक्का व जूता से मारपीट करते हुए गाड़ी के बोनट में श्यामसुंदर को धक्का दे दिया और जान से मार कर फेंक देने की धमकी दिए तथा फाइनेंस का बोलेरो गाड़ी एवं श्यामसुंदर को अपने साथ लेकर चले गए तथा रात्रि करीब 10:00 बजे जनकपुर के गौरव सिंह ने मुझे फोन करके बताया कि तुम्हारा भाई जनकपुर के अस्पताल में भर्ती है तब मैं सूचना पाकर अस्पताल आया तो देखा कि मेरा भाई बेहोशी हालत में भर्ती था मेरे भाई को हिमांशु गुप्ता तथा अन्य तीन साथियों के द्वारा एक साथ मिलकर बुरी बुरी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने से श्याम सुंदर के पीठ,कमर,सीना में अंदरूनी चोट लगा है उक्त विषय पर मीडिया के द्वारा थाना प्रभारी जनकपुर से फोन के माध्यम से उक्त घटना के विषय में जानकारी लिया गया तो थाना प्रभारी श्री दीपेंद्र सैनी जनकपुर के द्वारा मीडिया को जानकारी देकर बताया कि आरोपियों के विरुद्ध थाना जनकपुर में धारा 323, 506 भा. द. वि का अपराध कायम किया गया है जिसमें चार आरोपी हैं प्रार्थी तथा गवाहों का बयान दर्ज किया जा रहा है बयान दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…