December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

रेलवे कॉलोनी में जगह-जगह …गंदगी का अंबार स्वास्थ्य अमला सहित मंडल रेल प्रबंधक ध्यान दें

हम आपको बता दें कि इन दिनों दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मनेंद्रगढ़ में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है साफ सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति ही की जा रही है जिस संबंध में रेल कर्मचारियों ने अपना नाम न बताने की शर्त पर जानकारी देकर बताया कि मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जोकि स्थानांतरण होने के बाद भी एक ही जगह मनेंद्रगढ़ में सात-आठ वर्षों से अजगर की तरह कुंडली मार जमा हुआ है उक्त मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक के द्वारा 3-4 सफाई कर्मचारियों से सफाई के कार्यों को ना करा कर उक्त कर्मचारियों से अपना और रेलवे डॉक्टर के घरेलू  कार्यों को करवाया जाता है और उक्त सफाई कर्मचारियों को रेलवे से वेतन भुगतान करा कर रेलवे को प्रतिमाह डेढ़ से दो लाख रुपए तक की  आर्थिक क्षति पहुंचाते आ रहा है और केवल 6-7 गिने चुने सफाई कर्मचारियों पर दबाव बना पूरे कॉलोनी की साफ सफाई करने उन्हें विवस करता है जिस कारण से अच्छी तरह कॉलोनी की सफाई नहीं हो पाती है और उसका जब कोई कर्मचारी विरोध करता है तो उक्त मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक उक्त कर्मचारी का ट्रांसफर कराने  धमकी देता है उक्त वजह से कोई भी कर्मचारी उसके खिलाफ आवाज नहीं उठाता इस तरह किए जा रहे हैं भ्रष्टाचार को देखकर रेल कर्मचारी रेल प्रशासन पर कई तरह के सवाल उठाते हुए कहते  है  कि सीएमएस और सीएमडी क्या उसे अपना दमाद बना लिए हैं  जो  मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक हरिनारायण श्रीवास्तव का मनेंद्रगढ़ से स्थानांतरण ना करके उससे भ्रष्टाचार करवाते आ रहे हैं  उक्त वजह से कई तरह की गतिविधियां उत्पन्न हो रही है ——– स्वास्थ्य अमला सहित मंडल रेल प्रबंधक ध्यान दें

You may have missed