रिपोटिंग स्थान वॉर्ड नंबर 12 आयुध्या नगर
हेडलाईन – वार्ड 12 के पार्षद परिवार की खुलेआम हो रही दबंगई
अनूपपुर/डोला – राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत देखने को मिला एक अजूबा वार्ड न0 12 में जहां पार्षद गोविंद ने अपने पिता एवं भाई के साथ मिलकर दिखाया अपना दम उन्होंने पड़ोसी पर यह घटना वार्ड नंबर 12 के अयोध्या नगर पर घटित हुई है आइए जानते हैं की 11 /9/22 तारीख को आखिर उस दिन क्या हुआ पार्षद के पद पर पदस्थ जिनका नाम गोविंद प्रजापति इनके ऊपर घर में जबरन खींच कर घर के अंदर ले जाने के पश्चात मारपीट का आरोप लगा है वहीं पीड़िता पक्ष का कहना है राधेश्याम प्रजापति पिता लक्ष्मण प्रजापति वार्ड नंबर 12 के निवासी है जो एक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं यह घटना 11 तारीख की है जो अपनी दैनिक दिनचर्या की तरह रविवार को भी सुबह 6:00 बजे अपने बच्चों को पढ़ने के लिए उठाया गया उनकी उसके बाद सोच के लिए हमेशा की तरह बस्ती से बाहर जाने लगे उसी समय वर्तमान मैं नवीन पदस्थ पार्षद गोविंद प्रजापति के पिता राम विश्वास के द्वारा मेरा गला पकड़ कर अपने घर के अंदर लेकर जाने लगा इस पूरी वारदात को होते हुए मेरे छोटे बेटा सूरज ने देखा राम विश्वास के द्वारा मुझे जमीन पर पटक कर पत्थर और डंडे वाह मुकेश से मारपीट करने लगे पूरी वारदात में राम विश्वास के साथ उनके दोनों बच्चे वर्तमान नवीन पदस्थ पार्षद व उनके छोटे भाई रोहित प्रजापति साथ सम्मिलित थे पीड़िता ने चिकने व चिल्लाने की आवाज भी की तब मेरे पुत्र सूरज हुआ उनकी मां शांति बाई एवं पड़ोसी दिनेश प्रजापति बाबूलाल प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे सभी लोगों को गाली गलौज किए जाने लगा उसके बाद वर्तमान नवीन पदार्थ पार्षद के द्वारा अपने पिता और भाई को लेकर राजनगर थाने की ओर चला गया था ना जाने के पहले ही उन्होंने मुझे अपने घर से बाहर निकाल दिया मेरी स्थिति बहुत खराब हो चुकी थी मारपीट की वजह से मैं अपने बड़े बेटे ओमप्रकाश के साथ साइकल से थाना पहुंचा मेरा पूरा परिवार भी थाने पहुंचे उसके बाद मेरे द्वारा एफ आई आर दर्ज करने को कहा गया लेकिन एनसीआर में दर्ज की गई साथ ही जो एनसीआर दर्ज है वह मेरे द्वारा बताए गए कथन के अनुसार नहीं है और आज दिनांक 14 /9/22 उनके ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है और राधेश्याम प्रजापति द्वारा यह भी बताया गया था कि उन्होंने इनकी लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक को भी की गई है अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जाए क्या पीड़िता को न्याय मिलेगी या आरोपी की जीत हो गई सूत्रों से यह भी पता लग रहा है आपसी रंजिश व वोट ना देने की वजह भी बताई जा रही है अब देखना यह होगा कि उचित मनसा पार्षद परिवार की क्या रही है |
More News
दर्री -पुलिस की बड़ी कार्रवाई … अवैध कबाड़ की एक बड़ी खेप बरामद …03 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
कोरबा पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध की जा रही सघन कार्यवाही …
अब फर्जी डॉक्टरों की खैर नही…. एक्शन में स्वास्थ्य मंत्री…