यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि इन दिनों नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी सहित उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर संयुक्त रुप से शराब माफियाओ पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ प्रभावी कार्यवाही कर अवैध कारोबार को भी पूर्णता बंद करने हेतु अथक प्रयास किया जा रहा है उक्त क्रम में एक मामला थाना खड़गवां क्षेत्र का सामने निकल आ रहा है जहां मनेंद्रगढ़ पुलिस,थाना खड़गवां पुलिस तथा बचरापोडी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लगभग 35 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब सहित 4 आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। उक्त मामला इस प्रकार से है कि जिला एमसीबी जो कि मध्यप्रदेश बॉर्डर जिला जहां से अवैध अंग्रेजी शराब जिले तथा प्रदेश में माफियाओं के द्वारा चोरी छिपे प्रवेश कर शराब परिवहन की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक एमसीबी टी.आर.कोशिमा के द्वारा अवैध शराब परिवहन एवं विक्रय के खिलाफ कार्यवाही का विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी निमेश बरैया के मार्गदर्शन पर विगत रात्रि पुलिस की एक विशेष टीम गठित किया गया जिसमें एसडीओपी मनेंद्रगढ़ राकेश कुर्रे सीएसपी चिरमिरी पी.पी सिंह सचिन सिंह कोतवाली प्रभारी उपनिरीक्षक मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह एवं उनकी संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर मध्य प्रदेश से आने वाले रूट पर नाकेबंदी एवं शराब तस्करों के अड्डों पर छापेमारी किया गया तत्पश्चात मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम के द्वारा ग्राम -कोटेया माझापारा के आरोपी रामदीन आ. रामसुंदर गोंड के घर से अंग्रेजी गोवा शराब 9 पेटी बरामद कर कार्यवाही किया गया। वहीं आरोपी -संतोष साहू आ. शिवप्रसाद साहू निवासी बचरापोडी अजय साहू आ. मनोरथ साहू निवासी बचरा के कब्जे से लगभग 25 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब बरामद किया गया एवं चोपन पटेलपारा के आरोपी विजय सिंह आ. धनीराम के कब्जे से 1 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब बरामद किया गया प्रत्येक में 50-50 पाव कुल 1750/ 315 लीटर अंग्रेजी गोवा शराब कीमत करीब 187250/ रुपए तथा घटना में प्रयुक्त किया गया बोलेरो वाहन क्रमांक CG-11-BC-2037 पुराना इस्तेमाल किया हुआ कीमत लगभग 700,000/ रुपए कुल जुमला रकम 887250/ रु को बरामद कर जब्ती कार्यवाही किया गया उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2)46,59(क )आब अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर मान.न्यायालय से आरोपियों का न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी मनेंद्रगढ़ सचिन सिंह, थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह स.उ.नि ओमप्रकाश जयसवाल,स.उ.नि रामबाबू दोहरे ,स.उ.नि ओमप्रकाश दुबे,प्र.आर इस्तेयाक खान, संजय पांडेय,सायबर सेल आर. पुष्कल सिन्हा, प्रिंस राय खड़गवां से आर.सुरेश तिग्गा,हरीश शर्मा, अनिल यादव,रामकिशुन सिंह, महेंद्र तिवारी,रवि शर्मा ,मो.अजाद , धर्मेन्द्र पटेल, बुधवार सिंह,विनोद सिंह दिनेश साहू, कन्हैया, थाना मनेंद्रगढ़ आर.प्रमोद यादव, जितेंद्र ठाकुर, राकेश शर्मा, शम्भू यादव, चद्रभूषण चौहान, सैनिक प्रमोद साहू, विनय श्याम की सराहनीय भूमिका रही
आरोपीगणो के नाम
1-रामदीन आ.रामसुदर जाति गोंड उम्र करीब 39 वर्ष निवासी ग्राम -कोटेया माझापारा थाना खड़गवां जिला एमसीबी छ.ग
2-सतोष प्रसाद आ.शिवप्रसाद साहू उम्र करीब 32 वर्ष निवासी बचरापोडी थाना -खडगवा जिला एमसीबी छ.ग
3-अजय साहू आ.मनोरथ साहू उम्र करीब 24 वर्ष निवासी लोटाबहरा साधनडाड थाना खड़गवां जिला एमसीबी छ.ग
4-विजय सिंह आ.धनीराम जाति गोंड उम्र करीब 41 वर्ष निवासी चोपन पटेलपारा थाना खड़गवां जिला एमसीबी छ.ग
जप्त मरुशका -आरोपी रामदीन के कब्जे से 9 पेंटी अंग्रेजी गोवा शराब प्रत्येक में 50-50 पाव कुल गोवा शराब अनुमानित 450 पाव प्रत्येक में 180 ml 81 लीटर किमत लगभग 48150 रु. तथा घटना में प्रयुक्त किया गया बुलेरो वाहन क्रमांक सीजी -11-बीसी -2037 पुराना इस्तेमाल किया हुआ किमत लगभग 700,000/ रु आरोपी संतोष प्रसाद एवं अजय साहू उक्त दोनों के कब्जे से 25 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब 1250/पाव मात्रा 225 लीटर किमत करीब 133750/ रुपए
आरोपी विजय सिंह के कब्जे से अंग्रेजी गोवा शराब 50पाव पिट्ठू बैग में रखा हुआ 9 लीटर किमत 5350/ रुपए
More News
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…