हम आपको बता दें कि अखिलेश मिश्रा वन क्षेत्रों में अपनी काबिलियत के बलबूते पदोन्नति के तहत एसडीओ बनकर उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं।यूं कहे तो वन अम्लों सहित समाज ,और गैर समाज के दिलों में भी जगह बना चुके हैं।कारण कि निचले स्तर के कर्मठ कर्मचारी के रूप में पूरी ईमानदारी और लगन से वन के प्रति सेवा देते हुए कठिन परिश्रम और संघर्ष करते हुए आज उसी का परिणाम है जो पदोन्नति के तहत एसडीओ बनाए गए हैं । इसके अतिरिक्त अखिलेश मिश्रा की बातें करें तो वे एक सक्षम प्रतिष्ठित परिवार से तालुकात रखते हैं। वे अधिकारी के साथ साथ एक दरिया दिल इंसान भी है जो कभी जाति भेदभाव न करते हुए हर स्तर के जरूरतमदो की हरदम सहायता करते देखे जाते हैं । उनके सामने जाति कोई मायने नहीं रखती वे तो मानव तन होने के नाते गरीब पिंडितो की मदद करने अग्रसर रहते हैं। लेकिन जब से अखिलेश मिश्रा एसडीओ बनाए गए हैं तब से ही कुछ तथाकथित ओछी मानसिकता वाले गिने चुने पत्रकारों के पिछवाड़े में मानो आग लग गई है । जो ऐसे दरिया दिल नेक अधिकारी के बारे में बिना कुछ सोचे समझे पुख्ता प्रमाण के ऊलूल -जलूल बेफजूल की बातें गढ़- गढ़ कर अखिलेश मिश्रा की छाया चित्र सहित घटिया समाचार प्रकाशित कर उनकी छवि को धुमिल करने का प्रयास कर रहे जिनकी हालत सूत्रों के अनुसार खुजली वाले कुत्ते की तरह हो गई है जो इस समय खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी हरकतें करते हुए कुद- फांद मचा अखिलेश मिश्रा की पदोन्नति पर शंका संदेह जाहिर करते हुए तरह तरह कि अफवाहें उड़ा उन पर उंगली उठा खुद को मानसिक रोगी बता रहे
जबकि उक्त तथाकथित ओछी मानसिकता वाले पत्रकारों को यह भी मालूम होना चाहिए कि रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग में कार्यरत निचले स्तर के रेल कर्मचारी कई गैंगमैन जो शिक्षित थे वे कठिन परिश्रम और बड़ा संघर्ष करते हुए आज सीनियर सेक्शन इंजीनियर याने वरिष्ठ अनुभाग अभियंता(रेल पथ) निरीक्षक तक बन गये क्या ???अखिलेश मिश्रा की तरह उनकी भी काबिलियत पर ऐसे तथाकथित ओछी मानसिकता वाले पत्रकार शंका संदेह कर तोहमत लगायेंगे अखिलेश मिश्रा जैसे सही लोगों को अकारण का सताने और उनके बारे में बुरी युक्ती रखने वालो के विषय में पवित्र शास्त्र बाइबल में सत्य वचन लिखा हुआ है कि जब कोई तुम्हारी बुराई करे और झुठ बोल बोलकर तुम्हें सताये तो आनंदित और मगन होना क्योंकि तुम्हारे लिए स्वर्ग में बड़ा फल रखा हुआ है। इसलिए मिश्रा जी आपको टेंशन लेने की कोई ज़रुरत नहीं वहीं बेबुनियाद लगाये जा रहे आरोपों के विषय में अखिलेश मिश्रा का कहना है कि यदि किसी के पास कोई ठोस सबुत पुख्ता प्रमाण अगर है तो उनके ऊपर उंगली उठाये अन्यथा इस तरह बार -बार उन्हें बदनाम करने उनके छायाचित्र सहित गलत खबर प्रकाशित करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा मान . न्यायालय में मुकदमा भी दायर करेंगे।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…