पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में प्रत्येक माह उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने के लिए कॉप ऑफ द मंथ की योजना शुरू की गई हैं। चुने गए कर्मचारियों को नगद इनाम व प्रशंसा पत्र के साथ ही उनकी फोटो पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित सभी थाना के नोटिस बोर्ड पर पूरे माह के लिए लगा रहेगा। माह सिंतबर 2021 में कॉप ऑफ द मंथ के लिए सहायता केंद्र प्रभारी नागपुर उप निरीक्षक ममता केरकेट्टा , स.उ.नि. लबांग सिंह थाना पटना, आरक्षक चंद्रसेन सिंह थाना चिरमिरी एवं लांस नायक महेश मिश्रा को चुना गया है । सहायता केंद्र नागपुर द्वारा जिस हेतु सहायता केंद्र नागपुर प्रभारी ममता केरकेट्टा द्वारा देहात भ्रमण के दौरान मुखबीर सूचना पर अंग्रेजी शराब की बिक्री की सूचना पर गोवा व्हिस्की 415 एवं मैकडॉनल्ड्स के अट्ठारह पाव मिलने धारा 396 का नोटिस दिया गया जिसमें कुल ₹9000 का जप्ती कर अपराध कायम कर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया गया। एवं आरोपी रामसेवक जसवाल साकिन वार्ड नंबर 22 महादेव घाट वीर शहीद नारायण वार्ड अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ़ हाल मुकाम नागपुर का रामसेवक जयसवाल के जमीन की विवाद के कारण से जमीन मालिक को गाली गलौज कर घर से तलवार दिखाकर काटने की धमकी देने पर तत्काल तलवार जब तक नोटिस देकर व्यक्ति गिरफ्तार किया गया आरोपी को रिमांड में लिया गया। इनके लगन और तत्परता से किए जाने की सराहना में कॉप ऑफ द मंथ के जरिए की गई है। “कॉप ऑफ द मंथ” की श्रृंखला में एसपी संतोष सिंह द्वारा स.उ.नि. लबांग सिंह थाना पटना एवं आरक्षक चंद्रसेन सिंह थाना चिरमिरी द्वारा नशा के विरुद्ध एनडीपीएस एवं सट्टा के विरुद्ध घटनाओं में कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में शांति स्थापित कर अवैध कारोबार के विरुद्ध अंकुश लगाने जिससे अवैध नशे के कारोबार में अंकुश लगाने की श्रृंखला में कोरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। साथ ही यातायात नियमों के संबंध में आवश्यक जानकारी को आम जनों तक पहुंचाने एवं कार्यालय में कार्य करने के फलस्वरुप लांस नायक महेश मिश्रा ने अहम भूमिका निभाया है। इनका मनोबल बढ़ाने उत्साहवर्धन के लिए इन्हें इस माह कॉप आफ द मंथ में स्थान दिया गया है ।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…