December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नाबालिक बालिका से शोषण करने वाला आरोपी चंद घंटे में गिरफ्तार… कराया गया जेल दाखिल

थाना पोड़ी में पीड़ित अपने परिजनों के साथ आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि सरफराज निवासी हल्दीबाड़ी से पिछले वर्ष जान पहचान हुआ है एवं उससे फोन से बात होता था एवं वह हमेशा शादी करने का प्रलोभन देता था साथ ही पीड़िता ने बताया कि वह कभी-कभी मिलता-जुलता था तथा उक्त पीड़िता को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर शारीरिक शोषण करता रहा, किन्तु अब शादी करने से इनकार कर दिया है। जिसपर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील सिंह द्वारा घटना की जानकारी से तत्काल पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा घटना की जांच कर दोषी को शीघ्र गिरफ्तार करने का आदेश दिया। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 363 366 376 (2)(ढ) भा.द.वि. 4,6 पाकसो एक्ट, 3(2)(v) एसटी /एससी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जाकर उक्त प्रकरण की विवेचना नगर पुलिस अधीक्षक श्री पीपी सिंह चिरमिरी के द्वारा तत्परता से की गई। आरोपी सरफराज आ. बाबू खान उम्र करीब 21 वर्ष निवासी हल्दीबाड़ी थाना चिरमिरी को चंद घंटों में पकड़ा गया तथा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया किया गया एवं जेल दाखिल किया गया है।