यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पाठकों को बताना चाहेंगे कि पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग के द्वारा रेंज के समस्त पुलिस अधीक्षको को अवैध गांजा, शराब, सट्टा, जुआ, कबाड़ पर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था जिस संबंध में पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी के आदेशित करने पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी निमेश बरैया निर्देशानुसार तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी खडगवा विजय सिंह के नेतृत्व में दिनांक 9/7/23 के रात्रि गस्त दौरान मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि 02 व्यक्ति लाल रंग की वाहन बोलेरों क्र0 CG- 17 -C-3346 में म.प्र की निर्मित अंग्रेजी शराब गोवा को लोड कर ग्राम- बचरापोडी की ओर बिक्री करने जा रहे है। उक्त मुखबिर के प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर ग्राम -बरदर बाध के समीप नाकाबंदी किया गया जो उक्त मुखबिर द्वारा बताए अनुसार वाहन क्र0 CG-17-C-3346 को मप्र की शराब परिवहन करते पकड़ा गया उक्त वाहन में 05 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब कीमत लगभग 37,200 रूपये आंकी गई है। वहीं घटना में प्रयुक्त किया गया वाहन पुराना इस्तेमाली कीमत करीब 400000 लाख रुपए सहित आरोपी 1-सागर कुमार आ. अमृतलाल उम्र करीब 23 वर्ष निवासी -ग्राम पयारी थाना भालुमाडा म.प्र
2-रामदास आ. शिवदास उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम –
कोपरा थाना- जैतपुर जिला शहडोल म.प्र
से उक्त शराब को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले जप्त करते हुए उक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना खड़गवां में धारा 34 (2) आब.एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपियों को उक्त प्रकरण में गिरफतार भी किया गया है। तदुपरांत उक्त क्रम में एक अन्य प्रकरण में दिनांक 9/7/23 को पुनः पुलिस को मुखबिर जरिये सूचना मिला कि ग्राम – जिल्दा बाधपारा का राधेश्याम कुर्रे उर्फ रवि आ. कुमार साय अपने घर मे मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ है ।तथा बिक्री कर रहा है कि उक्त सूचना पर थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह के नेतृत्व में स.उ.नि रविन्द्र कुर्रे एवं हमराह स्टाफ के द्वारा टीम बना मुखबिर के बताये अनुसार आरोपी राधेश्याम कुरें उर्फ रवि के घर पर दबिश देकर आरोपी राधेश्याम कुरे को अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करते पकड़ा गया जिसके कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 03 कि.लो ग्राम- किमती लगभग 24000 रूपये को बरामद कर जप्ती किया गया आरोपी के विरूद्ध धारा 20 (B) NDPS. ACT अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खड़गवां विजय सिंह, स.उ.नि रविन्द्र कुर्रे, रामबाबू दोहरे, प्र. आर. इस्तयाक खान, आर. धर्मेन्द्र पटेल, रवि शर्मा, मो.आजाद, अनिल यादव, इलियाजर तिर्की, जितेन्द्र ठाकुर नागेश्वर साहू, भगत सिंह, दिनेश साहू , सैनिक विनय श्याम ,प्रमोद साहू की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…