February 5, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

रेलवे कालोनी में जगह -जगह लगा गंदगी का अंबार… स्वास्थ्य अमला नहीं दे रहा ध्यान

पाठकों को बताना चाहेंगे कि इन दिनों दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मनेंद्रगढ़ रेलवे कालोनी में जगह -जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। कारण कि पुरे कलोनी में बने क्वार्टरों के चारों ओर झाड़ियां ही झाड़ियां उगी हुई है। जबकि बरसात के पुर्व रेलवे क्वार्टरों के चारों ओर उगी झाड़ियों की कटाई करा देना चाहिए था। लेकिन स्वास्थ्य अमलो की लापरवाही की वजह से आज क्वार्टरों के चारों ओर झाड़ियां ही झाड़ियां दिखाई दे रही जिसमें से जहरीले कीड़े मकोड़े क्वार्टरों के अंदर प्रवेश कर जाते हैं।जिससे रेल कर्मचारियों सहित उनके आश्रितों के जान का खतरा बना हुआ है।वहीं नालियों में कीटनाशक का छिड़काव भी नहीं कराये जाने के कारण से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसे प्राणघातक बिमारी फैलाने मच्छर भी भारी तादाद में पनप रहे हैं।इसके बावजूद क्वार्टरों के चारों ओर उगी झाड़ियों की कटाई / साफ सफाई सहित नालियों में कीटनाशक छिड़काव न कराके रेल कर्मचारियों और उनके आश्रितों के जीवन से खेलवाड करते हुए कुंभकर्णी नींद में सो रहा स्वास्थ्य अमला – मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बिलासपुर ध्यान दें