पाठकों को बताना चाहेंगे कि सविप्रा विधायक मान.गुलाब कमरो के क्षेत्र अंतर्गत जनकपुर बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही की वजह से एक युवक की अकारण मौत हो गई। उक्त संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खुले ट्रांसफार्मर से लटकते तार से प्रवाहित हो रही बिजली की चपेट में आते ही फल विक्रेता एक युवक की बड़ी दर्दनाक मौत हो गई। उक्त घटना की खबर पाते ही जनकपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मुर्छित पड़े युवक को उपचार हेतु जनकपुर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उक्त युवक को मृत घोषित कर दिया उक्त घटना को देखते हुए सुत्रो द्वारा बिजली विभाग को दोषी ठहराते हुए बोला जा रहा कि उक्त घटना बिजली विभाग की लापरवाही से हुई है। शासन -प्रशासन को बिजली विभाग के आला अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई कराना चाहिए और मृतक के परिजनों को बिजली विभाग से ही मुआवजा दिलाया जाना चाहिए अगर इन्हें बख्श दिया गया तो इसी तरह लोगों की जाने जाती रहेगी
More News
ब्रेकिंग -1715 महिला नगर सैनिकों , (छात्रावास डियूटी) सहित 500 नगर सैनिकों के रिक्त पदों की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा कराये जाने आदेश हुआ जारी… पढ़ें पुरी खबर
मनेन्द्रगढ़ जनपद में पंचायत सचिवों की हुई नई पदस्थापना….
शासकीय निर्देशों की अवहेलना पर कड़ी कार्रवाई, पंचायत सचिव भुनेश्वर सिंह पैकरा को किया गया निलंबित…