पाठकों को बताना चाहेंगे कि सविप्रा विधायक मान.गुलाब कमरो के क्षेत्र अंतर्गत जनकपुर बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही की वजह से एक युवक की अकारण मौत हो गई। उक्त संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खुले ट्रांसफार्मर से लटकते तार से प्रवाहित हो रही बिजली की चपेट में आते ही फल विक्रेता एक युवक की बड़ी दर्दनाक मौत हो गई। उक्त घटना की खबर पाते ही जनकपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच कर मुर्छित पड़े युवक को उपचार हेतु जनकपुर के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उक्त युवक को मृत घोषित कर दिया उक्त घटना को देखते हुए सुत्रो द्वारा बिजली विभाग को दोषी ठहराते हुए बोला जा रहा कि उक्त घटना बिजली विभाग की लापरवाही से हुई है। शासन -प्रशासन को बिजली विभाग के आला अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई कराना चाहिए और मृतक के परिजनों को बिजली विभाग से ही मुआवजा दिलाया जाना चाहिए अगर इन्हें बख्श दिया गया तो इसी तरह लोगों की जाने जाती रहेगी
More News
मादक पदार्थ परिवहन करना पड़ा भारी …02 आरोपी चढ़े केल्हारी पुलिस के हत्थे….लाखों रूपए के (गांजा) सहित चारपहिया वाहन हुई जप्त…
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में 14 विकास कार्यों के लिए 02 करोड़ रूपए की मिली मंजूरी….अधोसंरचना विकास एवं पर्यावरण उपकर निधि से जिले को मिली 2 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की स्वीकृति…
28 लाख से ज्यादा के वित्तीय गबन के आरोप में सरस्वती शिशु मन्दिर चरचा के पूर्व -अकाउंटेंट को कोरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार…