यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित कैलेण्डर ’अक्ति तिहार से खुशहाली की शुरूआत, बारहों महीने सौगातों की बरसात’ का वितरण जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकायों के माध्यम से मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में किया जा रहा है। इसके अंतर्गत शनिवार को जिला मुख्यालय के समीपस्थ नगरीय निकाय झगराखण्ड के गली मोहल्लों में घूम-घूमकर कैलेण्डर का वितरण किया गया। इसी तरह जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मागदर्शन केंद्र में रोजगार पंजीयन कराने आए युवक-युवतियों को भी कैलेण्डर का वितरण किया गया। कलेक्ट्रेट कार्यालय में आए ग्रामीणों को भी ’अक्ति तिहार से खुशहाली की शुरूआत’ कैलेण्डर का वितरण किया गया।
ज़िले के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों, स्वसहायता समूह की महिलाओं, ग्रामीण तथा नगरीय निकायों के युवाओं एवं ग्रामीणों के अलावा समाज के सभी वर्ग के लोगों को ’अक्ति तिहार से खुशहाली की शुरूआत’ कैलेण्डर बहुत भा रहा है। वे छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मनमोहक और आकर्षक कैलेण्डर निःशुल्क पाकर उत्साहित और खुश नज़र आ रहे हैं। जिले में शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में भ्रमण करने वाली एलईडी वैन के माध्यम से भी ग्रामीणों को नियमित रूप से ’अक्ति तिहार से खुशहाली की शुरूआत, बारहों महीने सौगातों की बरसात’ एवं ’जनमन’ पुस्तिका का वितरण किया जा रहा है।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…