यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पाठकों को बताना चाहेंगे कि द्वारा सुत्रो प्राप्त जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ क्षेत्र अंतर्गत रेलवे कॉलोनी ग्राउंड के समीप इन दिनों लिप्टीस नामक विशालकाय पेड़ किसी दुर्घटना को दे रहा न्यौता कारण कि उक्त में से कई पेड़ पुराने होने की वजह से झुक कर सड़क की तरफ आ चुके हैं। जहां से अक्सर रेल कर्मचारियों सहित कालोनियों में निवासरत लोगों व खेल प्रेमी जो शाम ढलने उपरांत उक्त ग्राउंड में खेलने आते जाते हैं।तथा राहगीरो का आवागमन बना होता है ।ऐसे में अगर उक्त पेड़ गिरते हैं तो किसी बड़ी जनहानि होने से इंकार भी नहीं किया जा सकता ऐसा बताया जा रहा है। ऐसा भी नहीं है कि उक्त सब की जानकारी रेल प्रशासन को न हो बावजूद उक्त ओर कोई सार्थक पहल न किए जाने की वजह से कहीं बना न जाए हादसों का सबब ??? जबकि उक्त विशालकाय पेड़ में से कुछ पेड़ गिर भी चुके हैं। और कुछ गिरने की कगार पर आ चुके हैं। अगर अब भी उक्त ओर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो उक्त पेड़ किसी न किसी दिन गिर कर धराशाई हो सड़कों में आ जाएंगे जिससे आवागमन तो बधित होगा ही साथ ही आम राहगीरों को भी खतरा उत्पन्न होने की संभावना बनी हुई है। खासकर इन दिनों लगातार हो रही बरसात के मद्देनजर रखते हुए रेल प्रशासन को चाहिए कि उक्त झुके पेड़ों को चिन्हांकित कर कटाई कार्य कराया जाए जिससे संभावित दुर्घटना को रोका जा सके जो न्याय उचित भी होगा अब देखना यह होगा कि आखिरकार कब तक रेल प्रशासन हरकत में आता है?। और उक्त ओर कोई सार्थक पहल करते हुए उक्त दिशा में सड़कों पर आने वाले झुके हुए पेड़ों को चिन्हांकित कर कार्रवाई की जाती है।या फिर यूं कहें किसी हादसों के बाद ही रेल प्रशासन हरकत में आएगा ?
डीआरएम महोदय बिलासपुर विशेष ध्यान दें ???
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…