यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
पाठकों को बताना चाहेंगे कि विश्वनीय सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना जनकपुर का एक मामला इन दिनों मीडिया के संज्ञान में आया है। उक्त क्रम में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि पीड़ित प्रार्थी – रंजोर सिंह आ. रघु सिंह जाति गोंड उम्र लगभग 64 वर्ष निवासी हरफरा जिला एमसीबी के द्वारा थाना उपस्थित हो इस आशय की शिकायत प्रस्तुत किया गया है कि मैं कृषि कार्य करता हूं की दिनांक 29/7/23 के रात्रि अभियुक्त बल्लम सिंह, आदित्य कुशवाहा के द्वारा फर्जी पुलिस वर्दी वेशभूषा पहनकर डरा -धमकाकर जबरदस्ती मेरी बहू से 1000/रूपये वसूल लिया गया है। साथ ही उक्त शिकायत में यह भी उल्लेखित किया गया है कि मेरी बहू घर पर थी उसी समय बल्लम सिंह एवं एक अन्य व्यक्ति जो पुलिस वर्दी /कपड़ा पहने हुए घर पर आए और मेरी बहू से बोले कि दारू बनाते हो मैं पुलिस वाला हूं जेल भेज दूंगा कह कर डरा धमकाकर मेरी बहू से जबरदस्ती 1000/रूपये ले लिया और दोनों पैसा लेकर चले गए बाद में मेरी बहू को पता चला कि वो लोग पुलिस वाले नहीं हैं पुलिस वर्दी कपड़ा पहनकर रूप बदलकर पैसा लेकर चला गया है ।जो कई जगह भेष बदल कर पैसा वसूली करते हैं। पीड़ित प्रार्थी की शिकायत पर थाना जनकपुर के अप. क्र 109/23 धारा 170,171,384,34 ipc का अपराध पंजीबद किया गया है। वहीं प्रार्थी ने थाने में शिकायत कर उक्त आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…