December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

मानव उत्थान सेवा समिति के द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में नि. शुल्क पाठ्य सामग्री किया गया वितरण …

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

पाठकों को बताना चाहेंगे कि श्री सदगुरू देव व श्री सतपाल महाराज की प्रेरणा से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मानव‌ उत्थान सेवा समिति मनेन्द्रगढ के बैनर तले महात्मा छ.ग कांति बाई के दिशा- निर्देश पर विगत दिनों दिनांक 3 अगस्त से निरंतर 10 अगस्त तक उक्त जरूरतमंद बच्चों को नि . शुल्क मिशन एजुकेशन के अंतर्गत शिक्षण समाग्री का वितरण किया जाना है।वहीं उक्त संबंध में यह भी जानकारी दिया गया कि उक्त संस्था द्वारा समय-समय पर समाजिक,भौतिक, एवं अध्यात्मिक सेवाएं भी करती हैं। तदुपरांत उक्त क्रम में दिनांक 7/8/23 को निम्न प्रकार के विद्यालयों में बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया है वह इस प्रकार से है 1- प्राथमिक शाला लालपुर के 79, देवगढ़ शासकीय माध्यमिक में 225
ग्राम – बरेल प्राथमिक शाला में 47 ग्राम – तरतोरा प्राथमिक शाला 36 ग्राम -मानपुर प्राथमिक शाला में 48 ग्राम भूमिका प्राथमिक शाला के 35 ग्राम – रेदा माध्यमिक शाला में 37 कुल लगभग 565 बच्चों को उक्त पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया है जिसमें मुख्य रूप से ग्राम जनप्रतिनिधि सहित स्कूल के शिक्षकगण उपस्थित रहे

You may have missed