यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
है उम्मीद छटेगा अंधेरा इक दिन
हैं उम्मीद फिर सूरज उगेगा .
पाठकों को बताना चाहेंगे कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री छ.ग श्रीमती मुनमुन जैन के द्वारा चिरमिरी के स्थायित्व व उत्तरोत्तर उन्नति हेतु कोयला मंत्री भारत सरकार एवं अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक तकनीकी एस .ई .सी .एल (बिलासपुर )को पत्राचार के माध्यम से मुख्य महाप्रबंधक एस. ई. सी. एल चिरमिरी क्षेत्र के नाम ज्ञापन सौंपकर 5 बिंदुओं पर ध्यानाकर्षण कराया उक्त मांगों को लिखित रूप से महाप्रबंधक नवनीत श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंप विस्तृत चर्चा कर चिरमिरी से हो रहे पलायन की समस्या , अवैध कोयला उत्खनन व अन्य समस्याओं पर विचार विनिमय कर चिरमिरी क्षेत्र के स्थायित्व के लिए समाधानों पर बात की गई
जिसमें महाप्रबंधक महोदय द्वारा मांगों को पूर्ण करने ,पलायन की समस्या का हल हो इस ओर भी प्रयास करने आश्वासन दिया
जिसमें यह भी प्रमुखता से मांग की गई कि एस. ई. सी .एल माइंस के विस्तार में आने वाली बाधाओं को दूर कर चल रही खदानों का कार्यक्षेत्र बढ़ाया जाए नई खदानें शीघ्र ही खोली जाएं ।। कुरासिया ओपन कास्ट व वेस्ट चिरमिरी कॉलरी में सीम नंबर 4 व 5 में कोयला उत्खनन का कार्य प्रारंभ किया जाए ।। कोरिया कालरी में लक्ष्मण झरिया का सर्वेक्षण हो चुका है ।ओपन कास्ट की संभावनाओं को तलाशा जाए ।। सबसे महत्वपूर्ण खदान ओपन कास्ट के विस्तार में आ रही बाधाओं को दूर किया जाए ।। गैर कानूनी रूप से निर्माणाधीन भवनों को हटाया जाए ताकि संचालित हो रही व भविष्य में खुलने वाली खदानों में कोई समस्या न आए
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…