यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ विधानसभाध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने किया ध्वजारोहण.
उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित.
हम आपको बता दें कि बीते दिनों स्वतंत्रता दिवस के 76 वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास के साथ गरिमामय वातावरण में मनाया गया। मनेंद्रगढ़ के आमाखेरवा एसईसीएल स्टेडियम में 15 अगस्त 2023 को आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि विधानसभाध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा और पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के साथ परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि विधानसभाध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने ध्वजारोहण के पश्चात जनता को संदेश वाचन किया। उन्होंने कहा कि मनेंद्रगढ़ का हसदेव क्षेत्र हमारे लिए त्रिदेव के आशीष के समान है। अमृतधारा झरना और रमदहा झरना की सुंदरता पर्यटकों का मन मोह लेती है। स्वतंत्रता दिवस के पुनीत अवसर पर मैं मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के महान सपूतों को महान विभूतियों को सादर नमन करता हूँ जिन्होंने देश प्रेम की मिशाल पेश की। विश्वस्तरीय कोयला खदानों से परिपूर्ण नवगठित मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर ज़िले में विकास और उन्नति की अनंत संभावनाएँ विद्यमान हैं। इसके पश्चात कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा ने जनता के नाम मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया। संदेश वाचन के पश्चात मुख्य अतिथि डॉ. महंत ने शांति के प्रतीक कपोत और रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में उड़ाए और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
पुलिस एवं एन.सी.सी. कैडेट्स द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट- स्वतंत्रता दिवस के के 76 वीं वर्षगांठ की अवसर पर पुलिस एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। परेड कमाण्डर आरआई श्री हेमंत टोप्पो एवं सेकेण्ड इन कमान उप निरीक्षक श्री गंगासाय पैकरा के नेतृत्व में परेड की सलामी दी गयी। परेड टुकड़ियों में भारत रक्षित वाहनी 18 वीं बटालियन, जिला पुलिस बल, जिला होमगार्ड, प्लाटून कमाण्डर फारेस्ट ऑफिसर, एनसीसी सीनियर और जूनियर डिविजन तथा स्काउट गाइड के कैडेट शामिल थे।
विधानसभाध्यक्ष डॉ. महंत ने शहीदों के परिवारों से मिलकर उन्हें शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि और कलेक्टर-एसपी के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम पुरस्कार अकेडमिक हाईट पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़, द्वितीय पुरस्कार सेजेस मनेंद्रगढ़ और तृतीय पुरस्कार कन्या छात्रावास मनेंद्रगढ़ को प्राप्त हुआ। इन्हें भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर कलेक्टर श्री नरेन्द्र दुग्गा ने मुख्य अतिथि डॉ. महंत को संपूर्ण ज़िले की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
इस अवसर पर सरगुजा आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भरतपुर सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो, सीजीएमएससी के संचालक और मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, नगर निगम चिरमिरी के महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ के अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल, जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के अध्यक्ष डॉ. विनयशंकर, एसपी श्री सिद्धार्थ तिवारी, डीएफ़ओ श्री एलएन पटेल, अपर कलेक्टर श्री अनिल सिदार, एसडीएम मनेंद्रगढ़ श्रीमती अभिलाषा पैकरा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी तथा अन्य गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
More News
जांच टीम की मांग पर सबूत पेश कार्रवाई कर जांच टीम….दे मर्दानगी का परिचय
कलेक्टर अधीन कर्मचारी अमित कुमार चौहथा सहित….2 साथीगण संतोष लालपूरे, सुरेंद्र खुदीशा के विरुद्ध कार्रवाई हेतु जन दर्शन में हुई शिकायत दर्ज…
रेलवे के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी रेल कर्मचारियों से घरेलू कार्य करा….रेल प्रशासन को लगा रहे प्रतिमाह लाखों का चुना…