यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि सुत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत खोगापानी घुटरीटोला आर.टी.ओ बेरियर के समीप एक भीषण सड़क दुघर्टना घटित हुई उक्त दुर्घटना इतनी भयावक रही कि मौके पर ही एक युवक की बड़ी दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक युवक बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया जिसकी खबर पाते ही खोगापानी पुलिस चौकी की टीम घटना स्थल पर पहुंच 108 माध्यम उक्त घायल युवक को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ रवाना किया गया उक्त संबंध में थाना झगराखाण्ड पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर घटना में प्रयुक्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है।
तत्पश्चात थाना झगराखाण्ड पुलिस के प्रथम सुचना पत्र अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि पीड़ित प्रार्थी- महेश कुमार केवट निवासी मौहारपारा वार्ड नंबर 04 के द्वारा शिकायत दर्ज कराया गया कि वह आटो ड्रायवरी का काम करता है।कि दिनांक 17/8/23 को शाम लगभग 6.30 बजे घर में था उसी समय उक्त प्रार्थी को फोन माध्यम जानकारी दिया गया कि आपका साला कमलेश केवट तथा चिराग उक्त दोनों डिस्कवर मोटर सायकल बिना नंबर से दिनांक 17/8/23के लगभग 6 बजे शाम को बिजुरी से मनेंद्रगढ़ की ओर जा रहे थे। उक्त दौरान मनेंद्रगढ़ कि ओर जा रही कार क्रमांक OD-33-K-1609 के चालक द्वारा अपनी कार को तेज लापरवाही पुर्वक चला मोटर सायकल में सवार कमलेश केवट एवं चिराग को ठोकर मार घुटरीटोला खोगापानी नंदे ढाबा NH .43 के पास मेंन रोड नेशनल हाईवे में एक्सीडेंट कर दिया उक्त वजह से बाईक सवार दोनों वाहन सहित फेंका गये कमलेश केवट को गंभीर चोट कमर ,पैर में लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गया था के पश्चात् दुसरे युवक चिराग को सिर,गला,शरीर में चोट लगने से ईलाज हेतु मनेंद्रगढ़ अस्पताल भेजा गया।
उक्त घटना में मोटर सायकल डिस्कवर भी क्षतिग्रस्त हो गया व कमलेश केवट की मृत्यू कार चालक द्वारा तेज लापरवाही पुर्वक चला कर बाईक को ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने से मृत्यु हुई है। उक्त प्रार्थी की शिकायत पर थाना झगराखाण्ड के अप. क्र 160/23
1860 भारतीय दंड संहिता की धारा 279,337,304(A) 427 ipc कायम कर विवेचना में लिया गया है।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…