यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए ज़िला स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के अनुसार एक जून 2023 से अब तक ज़िले में 673.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। ज़िला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक तहसील मनेन्द्रगढ़ में 761.7, खड़गवां में 603.6, चिरमिरी में 771.0, केल्हारी में 519.0, भरतपुर में 611.6 तथा कोटाडोल में 771.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।
19 अगस्त को तहसील मनेन्द्रगढ़ में 9.4, खड़गवां में 73.0, चिरमिरी में 32.5, केल्हारी में 25.3, भरतपुर में 14.5 तथा कोटाडोल में 15.5 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस तरह 19 अगस्त को जिले में 28.4 मिलीमीटर औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…