यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से 605 युवाओं का होगा चयन.
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप कलेक्टर श्री नरेंद्र दुग्गा के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा 18 अगस्त को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। यह प्लेसमेंट कैंप मनेंद्रगढ़ के सांस्कृतिक भवन में आयोजित किया गया।
कलेक्टर श्री नरेंद्र दुग्गा ने शिविर का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित नियोजकों और युवाओं से बात की। उन्होंने नियोजकों से कहा कि अधिक से अधिक संख्या में पात्र युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र की उपसंचालक श्रीमती अंजुम अफ़रोज़ ने जानकारी देते हुए बताया कि मेगा प्लेसमेंट कैंप में एसबीआई लाइफ़ मनेंद्रगढ़, बिलासाभूमि बिल्डकान प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर, अलर्ट एसजीएस प्रोग्रेसिव पॉइंट रायपुर, छत्तीसगढ़ अनुसंधान एवं विकास फार्म रायपुर, विक्टर फाइनेंस रायपुर, बाम्बे इंटेलिजेंस सिक्योरिटी रायपुर, स्टार हेल्थ एण्ड अलाइड इंश्योरेंस मनेंद्रगढ़ आदि नियोजक कंपनियाँ भाग लेंगे। कैंप के द्वारा कुल 605 पदों पर भर्ती प्रक्रिया के तहत साक्षात्कार का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने कि लिये बड़ी संख्या में शिक्षित युवा उपस्थित हुए। प्लेसमेंट कैम्प में बेरोजगारी भत्ते के लाभार्थी हितग्राही एवं अन्य वर्ग के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त होने पर युवाओं के चेहरे पर ख़ुशी देखा गया।
More News
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इवहेंजेलिकल लूथरन चर्च… द्वारा शानदार गीतों के साथ प्रस्तुति देकर जग के तारणहार प्रभु यीशु को महिमा दी।
एमसीबी जिला शिक्षा अधिकारी का सघन निरीक्षण…
एमसीबी पुलिस ने चोर को भेजा जेल…