December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

लकड़ी तस्करी करना पड़ा भारी …. कोरिया वन विभाग की बड़ी कार्यवाही

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि बीते दिनों कोरिया वन मंडल में वन संपदा की अवैध कटाई के साथ चोरी की गतिविधियां काफी समय से चल रही हैं। उक्त लकड़ी तस्करों के द्वारा इस प्रकार के कारनामों से सरकार को काफी क्षति भी पहुंचती है। उक्त संबंध में मिली जानकारी अनुसार वन विभाग की टीम ने एक सूचना प्राप्त हुआ कि लगभग एक लाख रुपयो की इमारती लकड़ी को परिवहन किया जा रहा उक्त सुचना पाते ही वन विभाग द्वारा उक्त वाहन को अपने कब्जे पर ले जप्त किया गया हैं। जबकि भीड़ भाड़ का लाभ उठाकर वाहन चालक और हेल्पर मौके से भाग खड़े हुए। जिनकी पता तलाश शुरू कर दी गई है।
कोरिया वनमंडल के अंतर्गत सलका क्षेत्र में बड़ी मात्रा में जंगल मौजूद है जिनमें अलग-अलग प्रजाति के प्लांटेशन पिछले वर्ष में किए गए। पर्याप्त संरक्षण के साथ यहां पर तैयार हुए वृक्षों को काटने का काम लकड़ी तस्कर कर रहे हैं। सलका क्षेत्र से की जा रही लकड़ी तस्करी ने वन विभाग की नींद उड़ानी है और उसे कार्रवाई करने के लिए मजबूर कर दिया है। इसी कड़ी में विभाग के द्वारा एक पिकप वाहन से एक लाखों की कीमती सागौन लकड़ियां जब्त की गई है। एसडीओ अखिलेश मिश्रा ने बताया कि घटना में लिप्त चालक और हेल्पर फरार हो गए हैं। वाहन को राजसात करने की कार्रवाई की जा रही है।
वन विभाग ने तय किया है कि लकड़ी तस्करों को नियंत्रित करने के लिए एक विशेष टास्क फोर्स तैयार की जाएगी