December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

सड़क किनारे पड़ी चोटिल हुई पशु का इलाज कराने युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सहित पशु चिकित्सक एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने कराया उपचार …

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनेन्द्रगढ एवं पूर्व जनपद सदस्य दिलीप गुप्ता के द्वारा खोगापानी घुटरीटोला बेरियर के समीप शाम लगभग 7:00 बजे किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ एक पशु बुरी तरह जख्मी हो चुका था। जिसे आदित्य अग्रवाल तथा दिलीप गुप्ता के द्वारा तत्वरित पहल कर उक्त घायल पशु के उपचार हेतु फील्ड ऑफिसर पशु चिकित्सक डा.आलोक बखरे सहित संबंधित खोगापानी पुलिस को सूचना दिया गया जाकर तत्काल पशु चिकित्सक डॉ. आलोक बखरे एवं मौके पर चौकी प्रभारी खोगापानी एवं पुलिस टीम पहुंच उक्त घायल पड़े मवेशी की इलाज/उपचार कराया गया तत्पश्चात आदित्य अग्रवाल द्वारा पशु चिकित्सक सहित उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया गया । इस तरह संयुक्त टीम द्वारा जिस प्रकार से एक बेजुबान मवेशी की सुध ले जल्द से जल्द उपचार कराया गया जो काबिले तारीफ भी है।जिसकी चारो‌ ओर हो रही भरी पुरी प्रसंशा