December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

ग्राम -पंचायत चनवारीडाड बहाता अपने बदहाली के आंसू…जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि सुत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत चनवारीडाड जहां इन दिनो ग्राम वासियों सहित दो पहिया वाहन चालको एवं आम राहीगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा कारण की उक्त ग्राम- पंचायत के अधीन आने वाली सड़क जो तमाम लाख विकास दावों की पोल खोलता दिखाई प्रतीत होता है‌।जो साफ-साफ नजर भी आ रहा गौर करने वाली बात है कि उक्त सड़क से ग्रामीण अंचल के लोगों का आवागमन अक्सर बना होता है वहीं उक्त सड़क में कई दिनों से पानी जमा हुआ है ।जो मानो‌ मिनी तालाब का रूप ले लिया हो वही उक्त पानी जमाव होने की वजह से उक्त पानी हरे रंग के रूप में हो चुका है ।साथ ही कीचड़ भी उक्त जगह पर बन चुके हैं । जिसमें मच्छर मक्खी इत्यादि प्राण घातक बीमारी फैलने वाले कीट पतंगे भी पनप चुके हैं ।ऐसा भी नहीं कि उक्त संबंध की जानकारी ग्राम जनप्रतिनिधियों सहित सरपंच को न हो बावजूद सारे नियम कायदो को ताक रख जमकर माहौल उड़ाते भी दिखाई प्रतीत होते हैं ।ऐसा बताया जा रहा है जबकि छत्तीसगढ़ शासन सहित भारत सरकार द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक किये जाने निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है। लेकिन ग्राम पंचायत चनवारीडाड में उक्त जागरूकता अभियान का कोई खासा असर होता दिखाई प्रतीत नहीं हो रहा । अब देखना यह होगा कि आखिरकार कब तक??? ग्राम जनप्रतिनिधि उक्त कीचड़ युक्त जमे गंदे पानी को हटाने कोई सार्थक पहल करा पाते हैं ??या फिर यूं कहें किसी अनहोनी पश्चात ही उक्त ओर कोई पहल किया जाएगा ?
जबकि यह क्षेत्र सौगात वाले बाबा स. वि.प्रा विधायक मान. गुलाब कमरों के क्षेत्र अंतर्गत आता है।