December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अनूपपुर पुलिस की नशे के विरूद्ध पुनः बडी कार्यवाही… 325 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ (गांजा) बरामद

विरेन्द्र कुमार गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ अनुपपुर की खास रिपोर्ट

 थाना करनपठार क्षेत्र में अवैध गांजा परिवहन एवं भण्डारण करते
05 आरेापी गिरफ्तार
 अंतर्राज्यीय गैंग से जुड़े है आरोपियों के तार.

 325 कि.ग्रा. गांजा, 01 पिकप, 02 कार, 06 मोबाइल समेत
65,94,000 रू. का माल मशरूका बरामद ।

 हम आपको बता दें कि अति.पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल श्री डी.सी.सागर के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पंवार द्वारा अनूपपुर जिले मेें मादक पदार्थो के विरुद्ध लगातार कार्यवाही के निर्देश पूर्व से तथा आगामी विधानसभा आम चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी थानो को निर्देशित किया गया है जिसके अनुक्रम में अति.पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार सिंह को मादक पदाथों की सूचना पर मादक पदार्थो की धरपकड व रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता के नेतृत्व में थाना करनपठार एवं अनुभाग के अन्य पुलिसकर्मियो के सहयोग से अवैध मादक पदार्थ गांजे के विरूध्द बडी कार्यवाही सम्पादित की गई। 
हाल में दिनांक 25.08.2023 को अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की सूचना उडीसा से बिलासपुर होते हुए अनूपपुर जिले में पिकअप मेे लोड कर लेकर आने की प्राप्त हुई थी जिसको घेराबंदी कर थाना करनपठार क्षेत्र में 01 सफेद रंग की पिकअप जिसका नंबर ब्ळ.13 स्.6731 है में अवैध रूप से गांजा रखकर प्लास्टिक के खाली बोरिया ढककर छत्तीसगढ़ से टेड़ी हेाते हुए राजेन्द्रग्राम बिक्री करने की नीयत से जाने की सूचना पर थाना प्रभारी करनपठार सोने सिह परस्ते एवं थाना करनपठार स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर ग्राम टेढ़ी तिराहा लालपुर में सफेद रंग की पिकप जिसका नंबर  CG-.13-L-.6731 को रोककर तलाशी ली जिसमें 02 आरोपी क्रमशः सुरेश रजवाड़े निवासी ग्राम रागपारा जिला सूरजपुर (छ.ग.) एवं ईश्वर रजवाड़े निवासी खोपा जिला सूरजपुर (छ.ग.) के संयुक्त कब्जे से पिकअप में रखे 04 बोरो से 1 क्विटल 24.500 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती 14,94000 रू. एवं 02 मोबाइल कीमती 40,000 रू. बरामद हुआ। जप्ती पिकप क्र. CG. 13 -L.6731 कीमती 10,00,000 रू. इस प्रकार उक्त प्रकरण में कुल 25 लाख 34 हजार रू. का माल मशरूका बरामद किया गया एवं आरोपियों के विरूध्द एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला पंजीबध्द कर कार्यवाही की गई .

 पुनः दिनांक 27.08.2023 को पूर्व अपराध के संबंधित अन्य आरोपियों की जानकारी प्राप्त होने पर उन्हे हिरासत में लिया गया तथा आरोपियों की निशादेही पर थाना करनपठार के अंतर्गत ग्राम बीजापुरी नं. 01 में एक मकान में अवैध मादक पदार्थ गांजा सूचना पर थाना प्रभारी करनपठार ने थाना स्टाफ के सहयोग से गांव में जाकर रेड की कार्यवाही की जिसमें मौके में उपस्थित भगत सिंह पिता सम्पत सिंह मार्को उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बीजापुरी नं. 01 में उपस्थित मिला एवं 01 अन्य व्यक्ति जिसका नाम मोबिन खान बताया पीछे के दरवाजे से भाग निकला भगत सिंह को प्राप्त सूचना एवं विधिक प्रावधानो के संबंध में अवगत कराते हुए आरोपी एवं मकान की तलाशी ली गई जहां से तीन बोरियों में अवैध मादक पदार्थ गांजा जिसका वजन 84.500 कि.ग्रा. कुल कीमती 10,08,000 रू. एवं 01 मोबाईल कीमती 10,000 रू. बरामद किया गया ।
     आरोपी भगत सिंह ने पूछताछ में मोबिन खान निवासी मेड़ियारास के साथ संयुक्त रूप से गांजे का भण्डारण एवं विक्रय करना स्वीकार किया एवं गांजा देवेन्द्र उर्फ छोटू खाण्डे एवं जनक राम राजवाड़े से खरीदना बताया। और छोटू एवं जनक द्वारा सफेद रंग की डस्टर कार से गांजा लेकर विक्रय हेतु अन्यत्र जाना बताया । आरोपी के बताये अनुसार छोटू खाण्डे एवं जनक रजवाड़े की पता तलाश हेतु टीम गठित कर रवाना किया गया जिन्हे घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। आरोपियों क्रमशः देवेन्द्र उर्फ छोटॅू खाण्डे पिता राजकुमार खाण्डे उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम हर्राटोला थाना राजेन्द्रग्राम एवं जनक राम रजवाड़े उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम भिटटी कला जिला अम्बिकापुर द्वारा सफेद रंग की डस्टर कार से अवैध गांजे का परिवहन एवं भगत सिंह एवं मोबिन खान को गांजा बेचना स्वीकार किया गया तथा डस्टर कार में रखे शेष गांजे को बेचने के लिए ले जाते समय ग्राम पिपरिया के समीप वाहन खराब हो जाने से छुपाना बताया एवं होण्डा सिटी कार से छत्तीसगढ़ भागना बताया । दोनो आरोपियों के निशादेही पर सफेद रंग की बिना नंबर डस्टर कार से 116 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल कीमती 13 लाख 92 हजार रू., डस्टर कार कीमती 08 लाख तीन मोबाइल कीमत 1 लाख 50 हजार रू. भागने हेतु प्रयुक्त होण्डा सिटी कार कीमती 07 लाख रू. जप्त की गई।

अतएव प्रकरण में अबतक कुल 325 किग्रा0 गांजा जो लगभग 40 लाख 60 हजार रू. का तथा लगभग 25 लाख रु0 का अन्य माल मशरूका बरामद किया गया एवं आरोपियों के विरूध्द एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला पंजीबध्द कर कार्यवाही की गई ।

    इस प्रकार उक्त दोनो प्रकरण में कुल 3 क्विटल 25 कि.ग्रा. गांजा 01 पिकप, 02 कार, 06 मोबाईल कुल माल मशरूका कीमती 65 लाख 94 हजार रू. का आरोपियों के संयुक्त कब्जे से जब्त किया गया एवं 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया मौके से फरार आरोपी मोबिन खान पिता मुस्तफा खान उम्र 40 वर्ष निवासी मेड़ियारास थाना करनपठार के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा 10,000 रू.ईनाम उद्घोषणा की गयी।
    उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजे के अंतर्राज्यीय गिरोह के तस्करो के विरूध्द कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जितेन्द्र सिंह पंवार, अति. पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार सिंह के मार्गदर्शन व निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पुष्पराजगढ़ सोनाली गुप्ता के नेत्ृत्व में थाना प्रभारी करनपठार सोने सिंह परस्ते, उनि. बंसंत लाल गौलिया, सउनि. धनेश्वर पटेल, सउनि. कमल किशोर चंद्रोल, सउनि. मुनीन्द्र गवले, प्र.आर. विमल सिंह, वीरेन्द्र सिंह, मनोज सिंह अजय सिंह मरावी, आर. मनोज सिंह, विक्रम सिंह, दिलीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्हे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी।