January 25, 2026

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अधिवक्ता संघ के बैनर तले न्यायालय कार्य बंद कर … कलेक्टर एमसीबी के हाथों सौंपा ज्ञापन

यीशै‌ दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि राज्य अधिवक्ता संघ छ.ग के आव्हान पर मनेन्द्रगढ़ अधिवक्ता के सदस्यों ने दिनांक 4 /9/23 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर,अपने न्यायालीन कार्यो से विरत रहते हुए कलेक्टर एमसीबी के माध्यम से ज्ञापन देते हुए छत्तीसगढ़ सरकार से अविलम्ब अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने और मृत्यु दावा राशि 10 लाख रुपये करते हुए बीमा सहित स्वास्थ्य बीमा लागू किये जाने की मांग की गई है।