December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अवैध शराब पर GPM पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही… कारोबारियों में मची खलबली

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

90 लीटर अंग्रेजी शराब कीमत लगभग 55000 रु. तथा 18 लीटर अवैध महुआ शराब कीमत करीब 4000 रुपए वहीं घटना में प्रयुक्त एक सुमो वाहन 5 लाख, कुल कीमती 5,59,000 रुपए जप्त.
अलग -अलग तीन प्रकरणो में कुल 06 आरोपी हुए गिरफ्तार

थाना पेंड्रा के अप.क्र 354/23
धारा 34(2) आब. एक्ट
आरोपी 1- जयपाल सलाम आ. देव सिंह सलाम उम्र करीब 38 वर्ष निवासी- पथर्रा चौकी कोटमी
अप. क्र 355/23
धारा 34(2) आब.एक्ट
आरोपी 2- जयलाल यादव आ.राम सिंह यादव उम्र लगभग 43 वर्ष निवासी पथर्रा चौकी कोटमी
अप.क्र
355/23
धारा 34(2),59 (ए) आब. एक्ट
आरोपी 3-रामदयाल जायसवाल आ. सीता शरण जायसवाल इटमा थाना अतरैला रीवा
4-मूलचंद उर्फ गुड्डू राठौर आ.बुद्धधा राठौर निवासी ग्राम मुंडा थाना जैतहरी
5- लव कुश आ. बिहारी लाल राठौर निवासी ग्राम मुंडा थाना जैतहरी
6-अनिल राठौड़ उर्फ गुड्डू आ. मोतीलाल राठौर निवासी मुंडा थाना जैतहरी
हम आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक जीपीएम योगेश कुमार पटेल के द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियो को अवैध शराब की बिक्री पर लगाम लगाये जाने एवं कड़ी कार्रवाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम्य में थाना पेंड्रा पुलिस द्वारा अवैध शराब के तीन मामले दर्ज किए गए हैं। तत्पश्चात् उक्त संबंध में मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी पेंड्रा को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुआ कि
पथर्रा होटल का संचालक अपने होटल में अवैध महुआ भट्टी शराब बिक्री हेतु रखा हुआ है। इसके साथ ही सकोला यादव होटल के संचालक द्वारा भी अपने होटल में महुआ शराब बिक्री करने की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई थी। तदुउपरांत यह भी सूचना प्राप्त हुई थी कि मध्य प्रदेश में बिक्री हेतु अंग्रेजी शराब को कुछ लोग वाहन क्रमांक JH 08C 0407 में लेकर
छत्तीसगढ़ की ओर बिक्री हेतु दोपहर में रास्ते ला रहे हैं।
जिस पर थाना प्रभारी पेंड्रा के द्वारा ऊक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जाकर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अशोक वाडेगांवकर के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी पेंड्रा द्वारा पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देश दिए
एवं थाना प्रभारी पेंड्रा पुलिस टीम के द्वारा कार्यवाही की गई तथा सकोला एवं पथर्रा में होटल संचालकों से 08 ,10 लीटर महुआ शराब जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
इसी प्रकार धोबहर के पास नाकाबंदी कर उक्त वाहन को रोक कर चेक किया गया जिस पर मध्य प्रदेश में बिक्री हेतु अधिकृत शराब को आरोपियों के द्वारा छत्तीसगढ़ में बिक्री हेतु लाना पाए जाने पर कुल 10 पेटी 90 लीटर अंग्रेजी शराब को एवं सुमो वाहन को आरोपियों से जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक पेंड्रा धर्म नारायण तिवारी, उप निरीक्षक. गंगा प्रसाद बंजारे ,स.उ.नि राजेंद्र प्रताप सिंह, चंदन सिंह ,प्र.आर. अरूण तिर्की, आर. हेमसिंह, आशीष कुमार विकास पांडे प्रमोद खलखो की बड़ी सराहनीय भूमिका रही