December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

आर.प्रमोद यादव पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के हाथों हुए सम्मानित…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

पाठकों को बताना चाहेंगे कि बीते दिनों पुर्व हुए सिविल लाइन थाना क्षेत्र बिलासपुर में चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले उक्त चोरों के विषय में आरक्षक प्रमोद यादव द्वारा उक्त संबंध की जानकारी बिलासपुर पुलिस को देते हुए मदद किया गया था ।जिससे उक्त चोरों को बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस द्वारा अनुपपुर जिले के कोतमा म.प्र से गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी थी ।वहीं उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना सिविल लाइन के अप.क्र 667/23,719/23,222/23 धारा 457,380,34 ipc कायम किया था जिस संबंध में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले आर . प्रमोद यादव को बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रमोद यादव को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है। गौरतलब है कि आर. प्रमोद यादव जो कि पुर्व में थाना मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली सहित थाना केल्हारी में अपनी पुलिसिंग सेवा प्रदान कर चुके हैं।तथा उक्त दौरान वे अपराधियों के मन में किस प्रकार से पुलिस का भय होना चाहिए कायम किये हुए हैं । और गरीब/असाहय लोगों की हमेशा मदद करने तत्पर रहते हैं। थाना मनेन्द्रगढ में पदस्थ रहने के दौरान एक बुजुर्ग महिला जो राखी बेचने कड़ी धुप में बैठ उम्मीद लगाए हुई थी कि कोई राहगीर तो मेरी राखी खरीदी कर लें तभी उक्त दौरान मनेंद्रगढ़ थाने में पदस्थ आर . प्रमोद यादव ने उक्त बुजुर्ग से सारी राखियां खरीद उसे खुशी देने का कार्य किया था और इतना ही नहीं कोरोना जैसे प्राणघातक बिमारी से बचाव हेतु भी काफी सराहनीय कार्य इनका रहा है। वही प्रमोद यादव जो कि काफी खुशमिजाज और व्यवहार के कुशल माने जाते हैं।के सम्मानित होने से उनके शुभचिंतकों में दौड़ पड़ी खुशी की लहर लगा बधाईयों का तांता