December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

सूदखोरों के विरूद्ध कोरिया पुलिस की कार्यवाही…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

आरोपी सुदर्शन साहू आ. गोविन्द साहू उम्र करीब 35 वर्ष निवासी -आमगांव थाना चरचा से 01 नग मोबाईल जप्त कर कार्यवाही किया गया है

हम आपको बता दें कि मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 10/9/23 को प्रार्थी देवदास पिता फुलसाय उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी चरचा के द्वारा सूदखोरों के विरूद्ध एक शिकायत पत्र थाना चरचा लाकर पेश किया गया था जिसमें प्रार्थी का तबियत वर्ष 2019 में खराब होने पर आरोपी से 02 लाख रूपये उधार लिया गया था जिस पर प्रार्थी ने नगदी एवं चेक के माध्यम से आरोपी को 02 लाख से अधिक रकम दिया है। आरोपी के द्वारा प्रार्थी के खाता से अपना मोबाईल नंबर लिंक कराकर अपने फोन पर प्रार्थी के खाता को फोन पे के माध्यम से संचालित कर प्रार्थी के खाता से पैसा आहरण किया है। आरोपी प्रार्थी के घर के अंदर घुस कर प्रार्थी एवं उसके परिवार वालो के साथ गाली गुप्तार और जान से मारने की धमकी दिया है। जिस पर थाना चरचा में आरोपी सुदर्शन साहू निवासी चरचा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 147/2023 धारा 384, 452, 294, 506 (बी), 67 (सी) आई.टी. एक्ट छग ऋणियों का संरक्षण अधिनियम 1937 की धारा 4, 5 के तहत कायम कर पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री त्रिलोक बंसल, अति. पु. अधी. श्रीमती मोनिका ठाकुर तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती कविता ठाकुर के निशानदेही पर थाना चरचा एवं सायबर सेल बैकुण्ठपुर के संयुक्त कार्यवाही से आरोपी तलब कर पुछताछ के दौरान आरोपी के कब्जे से एक नग फोन जप्त कर आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय पेश कर कार्यवाही किया गया। सूदखोरों के विरूद्ध कोरिया पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री त्रिलोक बंसल द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आमजनों से अपील किया गया है कि “किसी भी व्यक्ति को यदि इस प्रकार की समस्या है तो वह अपने नजदीकी थाना या मुझसे सीधे सम्पर्क कर जानकारी दे सकता है, हम सूदखोरी से जिला कोरिया को मुक्त करने का सम्पूर्ण प्रयास कर रहे है।”