December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

घर-घर बिराजेेंगे गजानन…आकर्षक गणेश प्रतिभाओं से सजने लगे बाजार…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

पाठकों को बताना चाहेंगे कि प्रथम पूजित देव गणपति की आराधना हर भक्त करना चाहता है एवं ऐसे मौके पर जब गणेश चतुर्थी की धूम मचाने वाली है। हर कोई गणेश जी की आराधना कर के खुश करके उनका आशीर्वाद लेना चाहता है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के नवगठित जिले मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के मुख्य व्यावसायिक शहर मनेंद्रगढ़ में भी गणपति महाराज की प्रतिमाएं घर-घर पहुंचने के लिए कारीगरों और दुकानदारों द्वारा तैयार कर ली गई है।

ऐसे में स्टेशन रोड के मुख्य बाजार में एक्सिस बैंक के सामने सुपर स्टोर मनभावन कलेक्शन के संचालक संजय अग्रवाल हिंदुस्तानी ने बताया कि वह भी पिछले 5 वर्षों से गणेश प्रतिमाओं को लाकर जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं ऐसे में हमेशा ही उनका उद्देश्य रहता है की लागत मात्र के मूल्य पर ही उनके द्वारा प्रतिमाएं ग्राहकों को प्रदान की जाए इस बार भी उन्होंने छोटे-बड़े सभी प्रकार के गणेश जी का व्यापक स्टॉक मंगाया है जिसे पिछले एक हफ्ते से लोगों द्वारा आकर के अपने-अपने घरों के लिए बुक भी करवाया जा रहा है गणेश प्रतिमा में संचालक द्वारा महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश राजस्थान के प्रतिभावान मुर्तिकारो द्वारा निर्मित मूर्तियां मंगाई गई है छोटी बड़ी मनमोहक रंग बिरंगी सभी प्रकार की मूर्तियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है इनके यहाँ मिलने वाली गणेश प्रतिमाये पूरी तरह ईको फ्रेंडली होती है शुद्ध मिट्टी से निर्मित यह प्रतिमाये ग्राहकों को खूब पसंद आ रहे है

संचालक ने लोगों से अपील की है की गणेश पूजा से पहले ही अपनी मूर्तियां पसंद करके बुक कर ले ताकि बाद में किसी प्रकार की किसी को परेशानी ना हो गणेश पूजा से संबंधित अन्य साज सजा सामग्री भी उनके यहां उपलब्ध है।