December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

थाना झगड़ाखाड पुलिस द्वारा अलग -अलग शराब परिवहन सहित मोटर व्हीकल एक्ट की ताबड़तोड़ कार्यवाही…

यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग के द्वारा सरगुजा रेंज में मध्यप्रदेश की ओर से छत्तीसगढ़ में अवैध शराब परिवहन, अवैध मादक पदार्थ गांजा, नशीले इन्जेक्शन,एवं अवैध तस्करी पर अंकुश लगाए जाने हेतु समस्त थाना व चौकी को अपने -अपने सीमा क्षेत्र एवं अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित चेक पोस्ट लगा कर चेकिंग करने संबंध में निर्देश दिए गए हैं। जिसके परिपेक्ष में पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्वार्थ तिवारी के द्वारा जिले में स्थित चेक पोस्टों पर नाकाबंदी कर अवैध परिवहन के खिलाफ चेकिंग के निर्देश दिए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमसीबी निमेश बरैया तथा एसडीओपी राकेश कुर्रे के परिवेक्षण में विगत दिनों थाना प्रभारी निरीक्षक झगराखाड प्रदुम्न तिवारी के नेतृत्व में थाना एवं चौकी खोगापानी के स्टाफ एवं आबकारी विभाग उप निरीक्षक भुनेश्वर मरकाम आर.विनोद मिश्रा , सुजीत यादव को‌ लेकर अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित घुटरीटोला बेरियर थाना झगड़ाखाड पर संयुक्त बार्डर चेकिंग दौरान मुखबिर सुचना पर दिनांक 13/9/23 को सीआईएसएफ कैंप बी.सीम खोगापानी के पास 96 पांव कुल 17.280 ली. अंग्रेजी गोवा शराब किमत लगभग 11,500/ रूपये जप्त किया गया जाकर धारा 34(2)आब . एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया।इसी प्रकार दिनांक 14/9/23 को मेंन रोड झगराखाड में टिवहीएस अपाचे मोटर सायकल क्रमांक CG-16-CQ-3185 में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने लाते आरोपीगण 1- सिमोन एक्का आ. अनंत जीवन एक्का उम्र करीब 20 वर्ष
2- मान सिंह आ. जान सिंह उम्र करीब 30 वर्ष उक्त दोनों निवासी वार्ड नंबर 11 नार्थ झगराखाड थाना झगड़ाखाड जिला एमसीबी छ.ग के कब्जे से चार 5-5 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक जरकिन में भरी हुई कुल 20 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब किमत लगभग 4000/रूपये के साथ पकड़ा गया जाकर उनके विरुद्ध धारा 34(2) आब . एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया।वही उक्त क्रम में अंतरराज्यीय सीमा पर स्थित घुटरीटोला बेरियर थाना झगड़ाखाड पर संयुक्त बार्डर चेकिंग दौरान विभिन्न वाहनों में खामी पाये जाने पर कुल 48 वाहनों के विरुद्ध एमवही एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की जाकर 14,600/रूपये समस शुल्क वसूल किया गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक झगराखाड प्रदुम्न तिवारी,स.उ.नि एल .सी . कश्यप,स.उ.नि बलराम चौधरी,प्र.आर संतोष सिंह,प्र.आर दानिश शेख,आर . प्रमोद यादव, भुपेंद्र यादव, रमेश साहू,म.आर ईशिता,सैनिक उमाशंकर मिश्रा, आबकारी विभाग के उप निरीक्षक भुनेश्वर मरकाम,आर.विनोद मिश्रा, सुजीत यादव, (sis ) आबकारी प्रायवेट गार्ड मनोज कुमार मिश्रा, ब्रजनंदन की बड़ी सराहनीय भूमिका रही