December 22, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

आम आदमी पार्टी के 5 मांगों को मिला आश्वासन… आंदोलन समाप्त

यीशै‌ दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेन्द्रगढ के भगत सिंह तिराहा के समीप बीते दिनों से आम आदमी पार्टी के द्वारा आंदोलन किया जा रहा था ।जिसे जिला प्रशासन द्वारा 6 माह के अंदर उक्त सभी मागो‌ को पुर्ण करने आश्वस्त किया गया तब जाकर उक्त आंदोलन को आप पार्टी द्वारा स्थगित कर दिया है। उक्त संबंध में आम आदमी पार्टी के जिला सचिव विकास पांडेय ने जानकारी दे बताया कि प्रशासन ने हमारी 5 मांगों को लिखित में आश्वासन दिया है।जो हमारी जिद थी कि जब तक लिखित में आश्वासन प्रशासन नहीं देता तब तक हम यहां से नहीं जायेंगे ये हमारा आंदोलन निरंतर 7 दिन तक चला और आखिरी में प्रसाशन ने हमारी 5 मांगों को मानने का लिखित में आश्वासन दिया लगातार जनता के हित के लिए जनता से जुड़े मुद्दों के लिए हम सड़क पर यूं ही आंदोलन करते रहेंगे और प्रशासन को ईमानदारी से काम करने के लिए मजबूर करेंगे आगे उक्त संबंध में श्री पांडेय ने कहा अब चुनाव का समय है। चुनाव भी लड़ेंगे मिडिया के बहुत सारे साथियों ने हमें बहुत समर्थन दिया जिसने हमको नहीं दिया उसका हमने नाम भी लिया कि कैसे स्वेच्छा अनुदान राशि के तहत् दबे हुए हैं। पत्रकारिता को बेच रहे हैं।और ऐसी गलती भविष्य में जो भी करेगा हम जाकर उसको चेतावनी देगे , अनुरोध करेंगे,हाथ जोड़ेंगे नहीं मानेंगे तो हम कानूनी तरीके से समझाएंगे उक्त कार्यक्रम में मद्देनजर रखते हुए एमसीबी जिले विभिन्न थानों की पुलिस टीम सहित वरिष्ठ अधिकारी उक्त स्थल पर मौजूद रहे।वही जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त कलेक्टर के 6 माह के आश्वासन पर उक्त आंदोलन समाप्त कर आम आदमी पार्टी द्वारा शहर मे ढोल -नगाड़ों सहित गुलाल खेल अपनी जीत की खुशी जाहिर की