यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट


हम आपको बता दें कि नवनियुक्त एमसीबी जिले में पदस्थ निरीक्षक श्री जवाहर लाल गायकवाड़ द्वारा आम जनो को ब्लड डोनेट करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। उक्त संदर्भ में श्री गायकवाड़ द्वारा आज सेन्ट्रल हास्पिटल आमाखेरवा में ब्लड डोनेशन कर संदेश दिया साथ ही गायकवाड़ जी के द्वारा अब तक 14 बार ब्लड डोनेशन किया जा चुका है।जिनका एक ही लक्ष्य है कि लोग /आम जनता के मध्य ब्लड डोनेट को बढ़ावा दे कर लोगों में जागरूकता लाना ताकि एमरजेंसी में किसी मरीज की जान बचाई जा सके जो चर्चा का विषय बनता नजर आ रहा है।जिसकी भरी पूरी प्रसंशा हो रही

More News
बड़ी ब्रेकिंग)- वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित रेजर के खिलाफ कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा आक्रोश….भालू विचरण एवं हमले से परेशान शहरवासी… आखिरकार जिम्मेदार कौन???
पैसा और शौक पुरा न करने की मामूली विवाद पर…कलयुगी पुत्र ने अपने साले के साथ मिलकर दी जघन्य वारदात को अंजाम…अब पहुंचा सलाखों के पीछे
मसीही समाज ने क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य पर शोभा यात्रा निकालकर….दिया भाईचारे का संदेश