May 8, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

कार सीखने के बहाने युवक ने कई बार नाबालिक से किया रेप… आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने नाबालिग को कार सिखाने के बहाने अपनी हवस का शिकार बनाया था। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर लिया गया है। घटना खमतराई थाना क्षेत्र की है। आरोपी युवक का नाम पारसमणि चंद्राकर है। जानकारी के मुताबिक खमतराई निवासी 36 वर्षीय युवक ने कार सिखाने के बहाने 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को अपने हवस का शिकार बनाया है। आरोपी पिछले कुछ महीनों से कई दफा नाबालिग के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बना रहा था। बताया जा रहा है कि नाबालिग के परिजनों से आरोपी युवक का पुराना परिचित था। जिसके बाद आरोपी ने नाबालिग को और उसके परिजनों को अपने भरोसे में लेकर उसे कार सिखाने ले जाता था।कार सिखाने के दौरान उसने नाबालिग के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। जब इस पूरी वारदात की जानकारी नाबालिग के माता-पिता को मिली, तो उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत खमतराई थाना में कराई। पुलिस को शिकायत मिलते ही आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट और बलात्कार की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ़्तार किया गया है।