December 23, 2024

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

विकासखण्ड सोनहत एवं भरतपुर में 136 अतिथि शिक्षकों की होगी भर्ती… 30 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित…

कोरिया / बैकुंठपुर|| विकासखण्ड सोनहत एवं भरतपुर में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला स्तर पर 136 अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जायेगी। जिसमें विकासखण्ड सोनहत में प्राथमिक शाला स्तर पर शिक्षक विहीन 3 शालाओं में 5 एवं 25 एकल शिक्षकीय शालाओं में 25 पद रिक्त है। पूर्व माध्यमिक शाला स्तर पर शिक्षक विहीन 1 शाला में 2 एवं 13 एकल शिक्षकीय शाला में 17 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है। इसी तरह विकासखण्ड भरतपुर में प्राथमिक शाला स्तर पर शिक्षक विहीन 1 शाला में 4 एवं 27 एकल शिक्षकीय शाला में 27 और पूर्व माध्यमिक शाला स्तर पर शिक्षक विहीन 5 शाला में 10 एवं 25 एकल शिक्षकीय शाला में 46 शिक्षकों की भर्ती शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस हेतु संबंधित विकासखण्ड के इच्छुक अर्हताधारी आवेदकों से 30 अक्टूबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र संबंधित विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय में शात 5.30 बजे तक जमा किए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।