वीरेंद्र कुमार गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ अनूपपुर की रिपोर्ट
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि विगत दिनों दिनांक 15/12/23 को उप निरीक्षक त्रिलोक सिंह वालरे
हमराह स्टाफ प्र.आर अरविंद सिंह, आर . विक्रम परमार मय थाने के शासकीय वाहन प्राइवेट वाहन चालक अशोक राठौर के कस्बा देहात भ्रमण हेतु रवाना हुआ था। तभी उक्त भ्रमण दौरान न्यू स्टेला मेरी स्कूल के पास लहरपुर में विश्वनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि पेंड्रा- गौरेला छ.ग तरफ से एक सफेद कलर की फॉर्च्यूनर गाड़ी क्रमांक CG-04-JC-1593 में दो लोग अवैध मादक पदार्थ( गांजा) लोड किए हैं। तत्पश्चात उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर पेंड्रा अनूपपुर मुख्य मार्ग ग्राम -धनगवा बस स्टैंड के पास नाकाबंदी कर वाहन को चेक कर रहे थे । तभी दिनांक 16/12/23 को रात्रि करीब 2:00 बजे पेंड्रा तरफ से आ रही सफेद रंग की फॉर्च्यूनर वाहन क्रमांक सीजी- 04 -जेसी -1593 को घेराबंदी कर रोका गया तो गाड़ी चालक द्वारा अपनी गाड़ी को रोका उसी समय गाड़ी के बगल सीट में बैठा एक व्यक्ति उक्त गाड़ी का गेट खोलकर रोड किनारे झाड़ियो तरफ भाग दिया दौड़ाने पर अंधेरा का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा तथा गाड़ी चालक को घेराबंदी कर पकड़ा गया वाहन चालक से नाम व पता पूछने पर अपना नाम धर्मेन्द्र राय आ. भागदेव राय उम्र करीब 30 वर्ष निवासी – रनदहा थाना – राजापाकर जिला – वैशाली( बिहार) का होना बताया एवं भागा हुआ व्यक्ति का नाम रावन सिंह गोंड निवासी – (शहडोल )का होना बताया एवं आरोपी के कब्जे से 11 सफेद प्लास्टिक की बोरियों में भरे अवैध मादक पदार्थ गांजा 212.200 किलोग्राम कीमत लगभग 21 लाख 22 हजार रुपए तथा फॉर्च्यूनर वाहन क्रमांक CG-04-JC-1593 कीमत लगभग 15 लाख रुपए को जप्त किया जाकर कब्जे पुलिस जप्त मादक पदार्थ गाजा का वैधानिक कार्यवाही कर थाना जैतहरी के अप. क्र 521/2023 धारा 8 /20 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को मान. न्यायालय पेश किया गया
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक महोदय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी अनूपपुर के कुशल निर्देशन पर थाना प्रभारी /निरीक्षक पी.सी .कोल के कुशल मार्गदर्शन पर पुलिस स्टाफ उप निरीक्षक त्रिलोक सिंह वालरे , चौकी प्रभारी स.उ.नि बालेंद्र प्रताप सिंह ,स.उ.नि महेश झा, प्र.आर अरविंद सिंह, प्र.आर सुखदेव राम भगत, प्र.आर रामेश्वर सिंह, आर. विक्रम परमार की बड़ी सराहनीय भूमिका रही
More News
अरुण देव गौतम बने छत्तीसगढ़ के नये डीजीपी…
डॉ. आर.एन.एस. बी.एड. कॉलेज मौहारपारा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन…
टैक्सी यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष का (छत्तीसगढ़)एक दिवसीय प्रवास हुआ सम्पन्न… कई पदाधिकारी रहे उपस्थित ….