यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट










जिला पंचायत अध्यक्ष बरदर व शिवपुर शिविर में रही मौजूद.
व्हीबीएसवाय में किया गया कैलेण्डर, बुकलेट, टोपी व टी-शर्ट का वितरण.
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देशन में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रधानमंत्री की शासकीय योजनाओं प्रचार के रथ आज जिले के विकासखण्ड खड़गवां के ग्राम पंचायत बरदर तथा शिवपुर पहुंचे। दोनों विकासखण्ड में पंचायत स्तरीय गठित उत्सव समितियों तथा स्वागत समितियों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा रथों का सभी ग्राम पंचायतों में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान विकाखण्ड खड़गवां के ग्राप पंचायत बरदर तथा ग्राम पंचायत शिवपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह तथा जनपद अध्यक्ष श्रीमती सोनमती उर्रे का भी समिति के द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद पूर्व से योजना लाभ ले रहे हितग्राहियों राजेन्द्र साहू ने प्रधानमंत्री आवास, श्रीमती जय कुंवर ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, जगत सिंह ने आयुष्मान कार्ड तथा सोनसाय ने मनरेगा अन्तर्गत मिलने वाले लाभों को मेरी कहानी, मेरी जुबानी के जरिए अपने अनुभव साझा किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
शिविर स्थल पर लक्षित हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाने के लिए विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर जानकारियां दी जा रही है। अनेक योजनाओं के कई मांग आज प्राप्त हुये। बरदर में आयुष्मान कार्ड के 17, पीएम आवास के 05, पीएम उज्जवला के 08, पीएम किसान सम्मान निधि के 06, किसान क्रेडिट कार्ड के 08, विद्युत विभाग के 01, पीएमजीएसवाय के 06, राजस्व के 02, जनपद के 03, पीडब्ल्यूडी विभाग के 01, समाज कल्याण के 17, खाद्य विभाग से राशन के लिए 02 मांग प्राप्त हुए हैं। शिविर में प्रधानमंत्री का रिकार्डेड संदेश सुना गया। शार्ट फिल्म का प्रदर्शन किया गया। शिविर में लोगों को कलैण्डर, व्हावचर, बुकलेट, टोपी तथा टी-शर्ट का वितरण भी किया गया। ग्राम पंचायत जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा गर्भवती माताओं की गोद भराई किया गया। स्वास्थ्य शिविर में आज ग्राम बरदर में 201 लोगों जांच किया गया। जिसमें 215 लोगों ने टी.बी. की जांच कराई, जिसमें 06 लोग पॉजिटिव पाये गये। शिविर में 50 लोगों ने अपना आयुष्मान कार्ड बनवाय। 33 लोगों ने सिकलसेल की जांच करायी। इसी प्रकार शिवपुर में 221 लोगों का ओपीडी किया गया। 55 लोगों का सिकलसेल जांच किया गया। 19 लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवाया। 196 लोगों टी.बी. स्क्रीनिंग किया गया। जिसमें 06 लोग पॉजिटिव पाये गये।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा भारत को आत्मनिर्भर और भारत को विकसित भारत बनाने के लिए संकल्प दिलाई गई। इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
More News
जिले के सभी नगरीय निकायों की मतगणना सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप से हुआ संपन्न…
दुर्घटना कारित करने वाला आरोपी…चढ़ा झगराखाड पुलिस के हत्थे
इंटरनेशनल दौड़ प्रतियोगिता में…एमसीबी जिले के 02 महिलाओं ने रचा इतिहास…