यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट



हम आपको बता दें कि एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेन्द्रगढ के ग्राम पंचायत मुसरा एवं वाही में दिनांक 23/12/23 को क्रमश निः शुल्क पशु चिकित्सा शिविर में 38 पशुपालकों को 204 पशुओं हेतु औषधी वितरण किया गया
इसके साथ ही 10 पशुपालको के किसान क्रेडिट कार्ड KCC पशुपालन हेतु आवेदन प्राप्त किया गया
उक्त कार्यक्रम दौरान मुख्य रूप से उपस्थित सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री आलोक कुमार वखरे,तथा सुरेश साहू PAIW उपस्थिति रहे।

More News
एम.सी.बी पुलिस का सार्थक प्रयास…रहे जागरूक,करें जागरूक —अनुठी पहल
Whats- App स्टेटस पर हज़रत अमीर मुआविया रज़ि. के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी,… मनेंद्रगढ़ में लामबंद हुआ समाज
नशीली दवाओ की बिक्री करना पड़ा भारी…सिटी कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा नाबालिक….