April 22, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

नगर पालिका प्रशासन सहित वार्ड पार्षद की अभिनव पहल …मसीही समाज दे रहा न.पा प्रशासन को साधुवाद

यीशै दास जिला ब्योरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि सुत्रो द्वारा मिली जानकारी अनुसार नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल एवं संबंधित वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद श्रीमती जफरून निशा सहित पार्षद पति जमील शाह के अथक प्रयासों से मसीही समाज के भावनाओं अनुरूप कब्रिस्तान में मसीही प्रवेश द्वार का निर्माण कराया गया है। जिससे मसीही समाज के लोग नगर पालिका प्रशासन को धन्यवाद और साधुवाद देते नजर आ रहे ऐसा बताया जा रहा है। कारण की आए दिन सामाजिक तत्वों के द्वारा उक्त क़ब्रिस्तान के अंदर आजरकता का माहौल बनाया जाता था और अनावश्यक जमावड़ा भी बना रहता था । लेकिन नगर पालिका प्रशासन सहित पार्षद के द्वारा उक्त ओर ध्यान दें सार्थक पहल करते हुए उसका जीणोद्धार करने के उद्देश्य से प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य करा मसीही समाज के विश्वास को कायम किया गया है ऐसा भी बताया जा रहा