February 6, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

दोपहिया वाहन से अवैध शराब परिवहन करना पड़ा भारी…02 आरोपी चढ़े जनकपुर पुलिस के हत्थे

यीशै दास जिला ब्योरो चीफ की रिपोर्ट

1-थाना जनकपुर क्षेत्रांतर्गत स्थान से अवैध रूप से शराब परिवहन करते पकड़ा गया दोनों आरोपियों को .
2-आरोपियों के कब्जे से अवैध रूप से रखे कुल 200 नग अंग्रेजी पौवा शराब किया गया जप्त.
3-आरोपियों के कब्जे से शराब परिवहन में प्रयुक्त एक दोपहिया वाहन को भी किया गया जप्त.
4-जप्त मरूषका 62000/रू.

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि -पुलिस अधीक्षक एमसीबी सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा शासन के मनसा अनुरूप सभी थाना प्रभारी को शराब की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से शराब की खरीदी -बिक्री करने वाले‌ लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस दौरान थाना जनकपुर पुलिस द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबिर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे हैं।
तत्पश्चात इसी क्रम में दिनांक 7/1/24 को जनकपुर पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि थाना जनकपुर क्षेत्र अंतर्गत कंजिया गांव से दोपहिया वाहन सवार दो व्यक्ति प्लास्टिक बोरी में शराब रखकर कहीं जा रहे हैं। जिस पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एलेक्सयुस टोप्पो के द्वारा थाना प्रभारी जनकपुर अमित कश्यप को आरोपियों को शराब सहित रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया जाकर थाना जनकपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए गए दोपहिया वाहन एवं हुलिऐ‌ के व्यक्तियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया तभी थाना जनकपुर पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा ग्राम-कंजिया दुर्गा पंडाल तिराहा के पास दोपहिया वाहन एवं व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया तथा उक्त व्यक्तियों से क्रमशः नाम व पता पूछे जाने पर नाम 1- अमरेश कुमार आ.स्व.लखन यादव उम्र करीब 22 वर्ष निवासी वार्ड 06 दरगाही बिगहा जिला औरंगाबाद (बिहार )
2- प्रियरंजन सिंह आ . रंजित सिंह उम्र करीब 35 वर्ष निवासी सिकन्दरपुर जिला औरंगाबाद (बिहार )
का होना बताया वहीं पुलिस द्वारा उसके पास रखे बोरी की तलाशी लिए जाने पर उक्त बोरी में अंग्रेजी शराब रखा होना पाया गया तथा शराब रखने एवं परिवहन करने संबंध में दोनों आरोपियों से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर पुलिस टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपियों के कब्जे से अवैध रूप से रखें 200 पौवा अंग्रेजी शराब तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त किया गया एक नग दोपहिया वाहन कुल जुमला कीमत करीब 62000/रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना जनकपुर के अप.क्र 03/2024 धारा 34(2) आब . एक्ट का अपराध पंजीबद्ध
कर कार्यवाही किया गया

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी /निरीक्षक अमित कश्यप,
स.उ.नि गौंटिया राम मरावी,म.प्र.आर प्रियंका पांडेय,प्र.आर धीरेन्द्र सिंह,आर.मदनलाल राजवाड़े,आर. संजय सिंह,आर.रघुनदन सिंह,आर . जयकुमार निकुंज,आर दीपक मिंज की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।