June 29, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

प्रथक-प्रथक 2 मामलों में लाखों रुपए के मादक पदार्थ( गांजा)की तस्करी करते 04 आरोपी चढ़े बालोद छ.ग पुलिस के हत्थे…01 फरार चारपहिया लग्जरी वाहन भी जप्त

यीशै दास छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज की खास रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि बालोद पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन के आधार एवं बेहतर पुलिसिंग के तहत् अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले आरोपियों के विरूद्ध एक बड़ी कार्यवाही मिडिया के प्रकाश में आया है।जहां लाखों रुपए के मादक पदार्थ गांजा सहित लग्जरी चारपहिया वाहनो को जप्त करने में बड़ी सफलता प्राप्त किया गया है । उक्त संबंध में बालोदा पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार प्रकरण का विवरण इस प्रकार से है कि -अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के रोकथाम हेतु पुलिस महानिरीक्षक रेंज दुर्ग रामगोपाल गर्ग के निर्देश प्राप्त होने पर बालोद पुलिस अधीक्षक एस.आर.भगत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूशील‌ कुमार नायक के मार्गदर्शन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गुरूर जिला बालोदा बोनीफास एक्का व‌ थाना प्रभारी पुरूर निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा के नेतृत्व में थाना पुरूर पुलिस की टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है।जिसका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि विगत दिनों दिनांक 7/2/24 को मुखबिर माध्यम सूचना प्राप्त हुआ कि एक सफेद रंग की महिन्द्रा मराजो वाहन‌ क्र. UP-32-KZ-8648 जिसमें 3 व्यक्ति सवार‌ है।जो अपने वाहन‌ में अवैध‌ मादक पदार्थ गांजा छिपाकर रखें हुए हैं। जिसे कोंडागांव की ओर से केशकाल कांकेर के रास्ते रायपुर की ओर ले जा रहे हैं। उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम – जगतरा दुर्गा मंदिर के पास NH .30 मार्ग के समीप आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी।तभी कुछ समय बाद मुखबिर के बताये अनुसार एक सफेद रंग की महिन्द्रा मराजो वाहन‌ क्रमाक UP -32-KZ -8648 आया जिसे इशारा कर रूकवाया गया वाहन में सवार आरोपीगण वाहन को रोककर गाड़ी से उतरकर भागने का प्रयास कर रहे थे। जिन्हें हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनका नाम व पता पुछे जाने पर क्रमशः अपना नाम 1- विकास गुप्ता आ.गयाप्रसाद गुप्ता उम्र करीब 24 वर्ष निवासी – खुटारखास थाना – खुटारखास जिला – शाहजहानपुर उ.प्र
2- रवि कश्यप आ. स्व.अशोक कुमार कश्यप उम्र करीब 27 वर्ष निवासी – बाराबंकी के पास लखनऊ थाना – नवाबगंज जिला – बाराबंकी उ.प्र
3- आंचल सक्सेना आ. दिनेश कुमार सक्सेना उम्र करीब 30 वर्ष निवासी – डा .सागर क्लिनिक के पास राजाजीपुरम थाना-तालकटोरा जिला – लखनऊ उ.प्र का रहने वाले बतायें तत्पश्चात जिनके महिन्द्रा मराजो वाहन‌ क्रमाक UP-32-KZ-8648 की तलाशी लिए जाने पर उक्त वाहन की पिछली सीट के नीचे भूरे रंग के सेलो टेप से लिपटा हुआ 10 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल‌ वजनी 60 कि.लो ग्राम कीमत लगभग 6,00,000/ रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन कीमत करीब 8,00,000/रूपये आरोपियों का मोबाइल कीमत 11, 000/ रूपये एवं नगदी सहित कुल जुमला 14,11,480/ रूपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना पुरूर में धारा 20(ख) एनडीपीएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया जाकर आरोपीगणो को मान. न्यायालय के न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया वही उक्त क्रम में एक अन्य मादक पदार्थ गांजा के प्रकरण पर कार्यवाही किया गया है।जो इस प्रकार से है कि अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी एवं परिवहन के रोकथाम हेतु पुलिस थाना पुरूर के पुलिस पार्टी को निर्देश प्राप्त हुआ था कि दिनांक 8/2/24 को मुखबिर द्वारा मोबाइल माध्यम से सुचना प्राप्त हुआ कि एक परपल रंग की महिन्द्रा एक्सयूवी -500 वाहन कार क्रमांक UP-32-JV-3093 जिसमें 2 व्यक्ति सवार है।जो अपनी वाहन के पिछले सीट में एक काले सफेद धारीदार बैग में अवैध मादक पदार्थ (गांजा) छुपाकर रखा हुआ है।जिसे कोंडागांव की ओर से केशकाल, कांकेर के रास्ते रायपुर की ओर लेकर जा रहे हैं। उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर स.उ.नि अजय शंकर अविनाशी के हमराह पुलिस स्टाफ के ग्राम – जगतरा दुर्गा मंदिर के पास एन.एच 30 मार्ग पर रवाना होकर वाहनों को रोककर नाकाबंदी कर चेकिंग कार्यवाही की जा रही थी।उसी दौरान एक परपल रंग की महिन्द्रा एक्सयूवी -500 वाहन क्रमांक UP-32-JV -3893 आया जिसे देख इशारा कर रोका गया जो‌ अपने वाहन को रोककर भागने लगे जिसमें एक व्यक्ति जंगल का फायदा उठाकर भाग गया।तथा एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया जिससे नाम व पता पुछे जाने पर अपना नाम 1- मो0 इमरान खान आ .मो0 रिजवान खान उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी- ग्राम – सुरसुडा पोस्ट -साहबपुर थाना – मसौली जिला – बाराबंकी उ.प्र का रहने वाला एवं वाहन का ड्राइवर होना बताया तथा उक्त फरार आरोपी सरफुद्दीन शाह उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी बाराबंकी थाना -सिटी कोतवाली जिला – बाराबंकी उ.प्र का निवासी होना बताया वहीं उक्त महिन्द्रा वाहन एक्सयूवी -500 वाहन कार क्रमांक UP-32-JV-3093 की तलाशी लिए जाने पर वाहन‌ की पिछली सीट के नीचे भूरे रंग के सेलो टेप से लिपटा हुआ 08 पैकेट अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल‌ वजनी 40 कि.लो ग्राम कीमत करीब 4,00,000/रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन कीमत 10,00,000/रूपये व आरोपी के कब्जे से 200/रू नगद तथा मोबाइल सहित अन्य दस्तावेज कुल जुमला 14,20,200/रू को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं अप.क्र 26/24 धारा 20(ख)NDPS act कायम कर आरोपी 1- मो0 इमरान खान आ. मो0 रिजवान खान उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी ग्राम सुरमुडा पोस्ट -साहबपुर थाना -मसौली जिला – बाराबंकी (उ.प्र )को गिरफ्तार कर मान . न्यायलय के न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

उक्त दोनो मादक पदार्थ गांजा परिवहन संबंधित सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पुरूर/ निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा,स.उ.नि अजय शंकर अविनाशी,प्र.आर विश्वजीत साहू,सुधीर किस्पोट्टा,आर.लिखन कुमार साहू, गुणेश यादव , डोमेन्द्र रावटे, जितेन्द्र सिन्हा, उमाशंकर जारके, संदीप यादव,किशोर साहू, सुरेश पटेल,रूपेश चौरे,छोटू सोनकर, मिथलेश यादव,सायबर सेल बालोद प्रभारी जोगेन्द्र साहू,म.आर पुष्पलता साहू की बड़ी सराहनीय भूमिका रही