यीशै दास छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज की खास रिपोर्ट
हम आपको बता दें कि टैक्सी यूनियन कल्याण समिति सम्पूर्ण भारत जो कि एक गैर-राजनीतिक दल है।जो पुरे भारत में सुचारू रूप से चल रहा है।जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष मान.सुशील सिंह चौहान जी है।जिनके निर्देशानुसार प्रत्येक राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष सहित निचले स्तर तक के पदाधिकारियों की नियुक्ति किया गया है। उक्त संगठन मात्र एक ग्रुप के डिवाइस से संचालित होता है।आप कल्पना भी नहीं कर सकते कि यह संगठन कैसे- कैसे जनहित के कार्यों को करता है। वैसे तो अधिकांश वाहन चालक हो या फिर वाहन मालिक अपने वाहनों को आय का स्रोत बना लेते हैं। जो आजीविका हेतु जरूरी भी है। किंतु उक्त सब चीजों से ऊपर उठ ड्राइवरो सहित वाहनों में सवार व्यक्तियों को उनके गंतव्य की ओर पहुंचाने के साथ -साथ टैक्सी यूनियन कल्याण समिति संपूर्ण भारत सुरक्षा भी प्रदान करता है। जैसे अगर आप किसी वाहन माध्यम से कहीं जाते हैं ।और उसी वक्त रास्ते में आपकी वाहन खराब हो जाती है। और वहां पर कोई मदद को नहीं होता तो ऐसे में टैक्सी यूनियन कल्याण समिति संपूर्ण भारत के पदाधिकारी सदस्यगण मात्र एक आपके सूचना से आपको वहां राहत पहुंचाने का हर संभव प्रयास करते हैं। जिसका लक्ष्य एक ही है। मदद लेना ,और मदद देना उक्त संबंध में
टैक्सी यूनियन कल्याण समिति संपूर्ण भारत के बैनर तले विगत दिनों दिनांक 8 /2/24 को छ.ग के जिला गौरेला, पेंड्रा ,मरवाही के टीम का गठन किया गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मान. जय जयसवाल सहित छ.ग प्रदेश के संगठन मंत्री अनुराग तिवारी मध्य प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष पियूष गर्ग एवं तमाम टैक्सी यूनियन कल्याण समिति सम्पूर्ण भारत के मोटर मालिक /ड्राइवर सहित संगठन के सदस्य उक्त कार्यक्रम में उपस्थित हुए तत्पश्चात् जिला गौरेला,पेंड्रा ,मरवाही के टीम के पदाधिकारीयो की नियुक्ति की गई वही यूनियन बारे में संक्षिप्त रूप से जानकारी भी प्रदान किया गया और उक्त कार्यक्रम में उपस्थित ड्राइवर बंधुओं को एकजुट होकर रहने एवं समाज में अच्छे कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहते हुए सभी की सहायता करने हेतु सदैव खड़े रहने तथा टैक्सी यूनियन के मुख्य उद्देश्य सहायता लेना और सहायता देना है। टैक्सी यूनियन कल्याण समिति संपूर्ण भारत के बैनर तले जीपीएम टैक्सी यूनियन का गठन मुख्य अतिथि के कार्यक्रमों में किया गया ।जिसमें काफी संख्या में टैक्सी यूनियन कल्याण समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण की गरिमामय उपस्थिति में सफल आयोजन किया गया तदुपरात उक्त कार्यक्रम दौरान ड्राइवरो के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि जन्म से लेकर अन्तिम यात्रा तक जो अपनी सेवा निरंतर देते हैं। उन सारथी ड्राइवर भाईयों को एक जुट हो रहने और अनुशासित होकर अपने कार्यों को गति देने की समझाइश दी गई और किसी भी प्रकार से नशा करके वाहन इत्यादि को नहीं चलने के निर्देश छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जय जयसवाल जी के द्वारा दिया गया जिसका पूर्ण जोर समर्थन नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने किया वहीं निसंदेह यह भी कहा जा रहा कि टैक्सी यूनियन कल्याण समिति संपूर्ण भारत के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मान.जय जयसवाल जब से नियुक्त हुए हैं।तब से संपूर्ण छत्तीसगढ़ को उन्होंने यूनियन से जोड़ दिया है ।और ड्राइवर सारथी भाइयों के हित के लिए बहुत से अच्छे-अच्छे अभियान चलायें जिसके परिणामस्वरूप आज पुरे छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में टैक्सी यूनियन कल्याण समिति का परचम लहरा रहा है।और सभी जगहों पर संगठन का विस्तार भी हुआ है । वही मीडिया सहित तमाम लोगों द्वारा यह भी कहा जा रहा कि प्रदेश अध्यक्ष मान. जय जयसवाल जी के उज्जवल भविष्य की कामना की जा रही है ।जिन्होंने बड़े ही कम समय में संगठन का और जनहित के कार्यों को करने का बीड़ा उठाया उक्त नवनियुक्त पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार से है।जिला अध्यक्ष जीपीएम सुहैल अंसारी,जिला उपाध्यक्ष चंदन साहू,जिला संगठन मंत्री जय कुमार वैध जिला सह -सगठन मंत्री नौशाद मंसूरी,जिला कोषाध्यक्ष लोकेश कुमार,जिला महामंत्री मुख्तार अली,जिला सचिव वाहिद खान ,जिला महासचिव दुर्गेश सोनी,जिला सलाहकार अभय सिंह मेसराम,जिला प्रचार मंत्री अभिषेक कुमार दुबे,जिला सोशल मीडिया प्रभारी हुक्मचंद यादव, सहित जिला कार्यवाहक सदस्यो की नियुक्ति की गई है।
More News
कोरिया पुलिस का सख्त अभियान: यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई तेज…
राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर विशेष लेख:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से बढ़ रहा छत्तीसगढ़ में शिक्षा का दायरा…
अंग्रेजी शराब परिवहन करना पड़ा भारी … थाना झगराखाड पुलिस की कार्यवाही…