July 5, 2025

Chhattisgarh Lions

छत्तीसगढ़ लायंस

अज्ञात हमलावरों ने महिला को पानी के बहाने मारी गोली … घटना को अंजाम देने बाद हुए रफूचक्कर

यीशै दास जिला ब्योरो चीफ की रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि सुत्रो द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत थाना मनेन्द्रगढ के सिटी कोतवाली का एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला मीडिया के प्रकाश में आया है । जहां पानी मांगने के बहाने घर आए अज्ञात हमलावर युवको ने एक महिला को गोली मार दी तदुपरात उक्त घायल महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ उपचार हेतु भर्ती कराया गया है । वहीं घायल महिला का उपचार जारी है । तत्पश्चात उक्त घायल महिला का नाम कुंती अगरिया निवासी सिरौली बताया जा रहा है । जो कि जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अचानक हुए उक्त घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित है ।वहीं घटना कारित करने पश्चात युवक फरार बताए गए हैं । एवं उक्त की जानकारी मिलते ही फौरन जिले के पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह सहित अनुविभागीय अधिकारी रा. थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ अमित कौशिक सहित तमाम पुलिस अमला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेन्द्रगढ पहुंच घटना की जांच कर रही है । सूत्र यह भी बताते हैं कि उक्त महिला को सीने में गोली लगने की बात निकलकर सामने आ रही है। ऐसा बताया जा रहा तथा उक्त घायल महिला को बेहतर उपचार हेतु रेफर किये जाने की बात भी निकलकर सामने आ रही