जय जयसवाल क्राईम रिपोर्टर (छ.ग) की खास खबर
जिले के 09 एवं सरहदी जिले के 03 चोरियो के मामले का खुलासा.
सूने घरो को बनाते थे निशाना.
हथियार बंद होकर करते थे चोरी.
एक देशी कट्टा और दो बडे चाकू 06 नग मोबाइल जप्त.
घटना में प्रयुक्त दो नग मो0सा0 जप्त.
जिला जीपीएम व उसके सरहदी जिलो में करते थे चोरी की वारदात.
थाना मरवाही के अप.क्र. 27/23,
08/28,
52/24,
67/24,
68/24
धारा 457, 380, 458, 382, 413, 34 भा.द.वि 25 आर्म्स एक्ट.
क्रमशः आरोपीगण:-
1-दिनेश गोस्वामी आ. बृजलाल गोस्वामी उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी -थोकथोकीपारा गोढा चौकी -कोटमी थाना पेण्ड्रा जिला गौपेम छ.ग
2- सूरज गोस्वामी आ. बृजलाल गोस्वामी उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी-थोकथोकीपारा गोढा चौकी कोटमी थाना पेण्ड्रा जिला गौपेम छ.ग.
- आषीश गोस्वामी आ.रामनरेश गोस्वामी उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी दमदम चौकी कोटमी थाना पेण्ड्रा जिला गौपेम छ.ग.
- धनराज गिरी गोस्वामी आ. नारायण गिरी गोस्वामी उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी -दमदम चौकी कोटमी थाना पेण्ड्रा जिला गौपेम छ.ग.
- अशोक सोनकर आ.टहरू राम सोनकर उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी -चर्च के पीछे ज्योतिपुर गौरेला थाना गौरेला जिला गौपेम छ.ग.
- दीपक गोस्वामी आ.भजंतागिरी गोस्वामी उम्र लगभग 21 वर्ष निवासी -भलवाहीटोला गोढा चौकी -कोटमी थाना पेण्ड्रा जिला गौपेम छ.ग.
नवपदस्थ पुलिस महानिरीक्षक डॉ संजीव शुक्ला के द्वारा पुलिस अधीक्षक जीपीएम श्रीमती भावना गुप्ता को सम्पत्ति सम्बधी अपराधो में टीम बनाकर पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था। जो कि अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे, एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री श्याम कुमार सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारीगण व सायबर सेल की टीम को लगातार सम्पत्ति सम्बधी अपराधों की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा निर्देश दिया गया था।
थानों एवम सायबर सेल की टीम जिले में अलग -अलग जगहों पर भ्रमण कर निगाह रखी जा रही थी। साइबर सेल की टीम को मरवाही क्षेत्र में भ्रमण के दौरान चलचली परासी रास्ते में जा रहे एक मो0सा0 में 04 सवारियों को देखकर संदेह होने पर रोकवाकर पृथक-पृथक पूछताछ किया गया जो सभी से पूछताछ पर विरोधाभास पाये जाने पर मनोवैज्ञानिक तरीखे से पूछताछ करने पर व बैग की तलाशी लेने पर अटासी, छेनी, हथौडी, मिला। जो मरवाही थाना क्षेत्र में पांच स्थानों पर (रटगा, राजाडीह, कुम्हारी, तेन्दूमुडा,) पेण्ड्रा में दुबटिया, लाटा, अण्डी तथा गौरेला थाना क्षेत्र में नेवरी नवापारा, जिला कोरबा के पसान थाना क्षेत्र में खोडरी मातिनदाई के एक घर से तथा बिलासपुर के बेलगहना चौकी के टेंगनमाडा , अम्बिकापुर के उदयपुर में चोरी करना स्वीकार किये आरोपीगणो से घटना में प्रयुक्त दो नग मो0सा0, व घटना के समय साथ में रखने वाले औजार हथौडी, छेनी, दो नग बडा चाकू, एक देशी कट्टा, व चोरी गई सोना चांदी के जेवर गले अवस्था में, तथा आरोपीगणो से व खरीददार से गुण्डी 11 नग, , बटुआ 21नग दौरी 21 नग, पैना 02 नग, लोटा 56 नग, गिलास 08 नग, परांत 13 नग, कटोरी 13 नग, करछुल 01 नग फूल कांस के बर्तन 92.663 kg एवम पीतल के बर्तन 97.868 kg कीमती 1,18,089.00 रुपए 06 मोबाइल 02 मोटर साइकल कुल कीमती 3,45,800.00 को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार की गई है।
आरोपियों की गिरफ्तारी व चोरी गये मशरूका की बरामदगी में सराहनीय भूमिका सायबर सेल प्रभारी उनि सुरेश धु्रव, सउनि मनोज हनोतिया, प्र.आर. रवि त्रिपाठी, चैपाल कश्यप, आर. राजेश शर्मा, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, महेन्द्र परस्ते एवम थाना प्रभारी मरवाही निरीक्षक के.के. शुक्ला, गौरेला थाना प्रभारी सौरभ सिंह, पेंड्रा थाना प्रभारी नवीन बोरकर एवम् स्टाफ की बड़ी सराहनीय भूमिका रही।
More News
(कोरिया ब्रेकिंग -)चरचा में लूटकांड का पर्दाफाश: तलवार के दम पर 10,000/रू. लूटने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में…
26 जनवरी गणतंत्र दिवस हेतु रिहर्सल कार्यक्रम हुआ संपन्न…
सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान…