यीशै दास संभाग प्रतिनिधि की खास रिपोर्ट

हम आपको बता दें कि कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा बेहतर पुलिसिंग हेतु कोरबा जिले के थाना प्रभारियों का तबादला किया गया है।जिस तबादला दौरान युवा थाना प्रभारी के रूप में जाने व पहचाने जाने वाले धर्म तिवारी जो कि कोरबा जिले के बागों थाना में पदस्थ थे।को कटघोरा थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वहीं धर्म तिवारी जो कि एक बेहतर पुलिसिंग के साथ व्यवहार के भी अच्छे और हंसमुख माने जाते हैं।इसके पुर्व धर्म तिवारी जिला जीपीएम के थाना पेंड्रा में पदस्थ रहते हुए उन्होंने अवैध मादक पदार्थ गांजा , शराब परिवहन,जुआ सट्टा इत्यादि अन्य प्रकरणों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपीगणो को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
तत्पश्चात धर्म तिवारी जो कि मूलतः एमसीबी जिला क्षेत्र अंतर्गत मनेन्द्रगढ के निवासी हैं। धर्म तिवारी को कटघोरा थाना प्रभारी नियुक्त होने पर छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता है।
More News
ब्रेकिंग -1715 महिला नगर सैनिकों , (छात्रावास डियूटी) सहित 500 नगर सैनिकों के रिक्त पदों की भर्ती हेतु लिखित परीक्षा कराये जाने आदेश हुआ जारी… पढ़ें पुरी खबर
मनेन्द्रगढ़ जनपद में पंचायत सचिवों की हुई नई पदस्थापना….
शासकीय निर्देशों की अवहेलना पर कड़ी कार्रवाई, पंचायत सचिव भुनेश्वर सिंह पैकरा को किया गया निलंबित…